Surya Grahan: सूर्य ग्रहण में बाकी हैं बस इतने घंटे, जानें समय और असर, किन लोगों को होगा तगड़ा लाभ
Advertisement
trendingNow11656524

Surya Grahan: सूर्य ग्रहण में बाकी हैं बस इतने घंटे, जानें समय और असर, किन लोगों को होगा तगड़ा लाभ

Solar Eclipse 2023 Date Time Effects: साल का पहला सूर्य ग्रहण 3 राशि वालों के लिए सुनहरे दिन लेकर आ रहा है. सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे शुभ योग इन लोगों की किस्‍मत सोने की तरह चमका देंगे.  

फाइल फोटो

Surya Grahan 2023 in India: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार को लगने जा रहा है. वैसे तो हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है लेकिन इस सूर्य ग्रहण के दिन 5 शुभ योग बन रहे हैं. जिससे यह सूर्य ग्रहण कुछ राशि वालों के लिए जबरदस्‍त लाभ कराने वाला साबित हो सकता है. दरअसल, सूर्य ग्रहण के दिन सर्वार्थ सिद्धि और प्रीति जैसे शुभ योग बन रहे हैं. इसके अलावा इस दिन सूर्य मेष राशि में बुध और राहु के साथ युति भी करेंगे. इन विशेष ग्रह-स्थितियों का असर सभी राशि वालों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आइए जानते हैं किन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फलदायी है.  

कर्क राशि: सूर्य ग्रहण और इस दिन बन रहे शुभ योग कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देंगे. इन जातकों का मान-सम्‍मान बढ़ेगा. करियर में उन्‍नति मिलेगी. नौकरी बदलने के मौके मिलेंगे. कारोबार भी अच्‍छा चलेगा. धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आप किसी यादगार ट्रिप पर जा सकते हैं. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण अच्‍छा रहेगा. आपके काम की तारीफ होगी. आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. इससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. रचनात्‍मकता चरम पर रहेगी. आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. सामाजिक कामों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी. पद- प्रतिष्‍ठा मिलेगी. धन लाभ होगा. 

धनु राशि: सूर्य ग्रहण धनु राशि के जातकों को लाभ देगा. आपके जीवन में धन-वैभव बढ़ेगा. नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी बढ़ सकती है. व्‍यापारियों की नई डील पक्‍की हो सकती है. आप पैसा कमाएंगे भी और बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. हालांकि सेहत का ख्‍याल रखना जरूरी है. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news