ताबड़तोड़ सफलता-अपार धन, जून 2024 तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे 'शनि'
Advertisement

ताबड़तोड़ सफलता-अपार धन, जून 2024 तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे 'शनि'

Shani Margi 2023 : ज्‍योतिष में बेहद महत्‍वपूर्ण माने गए ग्रह शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. जल्‍द ही शनि मार्गी होंगे और जून 2024 तक कुछ लोगों पर जमकर मेहरबान होंगे. 

ताबड़तोड़ सफलता-अपार धन, जून 2024 तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे 'शनि'

Saturn Margi Effects on Zodiac Signs 2023-2024 in Hindi: न्‍याय के देवता शनि की कृपा राजा बना देती है. इस समय तो शनि ग्रह की स्थिति बेहद खास बनी हुई है. क्‍योंकि 30 साल बाद शनि मूल त्रिकोण राशि कुंभ में भ्रमण कर रहे हैं. जनवरी 2023 में शनि ने कुंभ प्रवेश किया था और फिर जून 2023 में शनि वक्री हो गए. इस समय शनि कुंभ में उल्‍टी चाल चल रहे हैं और 4 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे. इसके बाद शनि मार्गी होंगे और 30 जून 2024 तक मार्गी रहेंगे. शनि के मार्गी रहने का यह काल सभी 12 राशि वालों के लिए खास रहने वाला है. वहीं 3 राशि वालों पर तो शनि जमकर मेहरबान रहेंगे. आइए जानते हैं कि शनि के मार्गी होने से किन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. 

मार्गी शनि करेंगे भाग्‍योदय 

वृषभ राशि : शनि का कुंभ राशि में मार्गी रहना वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन लोगों को नौकरी-व्‍यापार में बहुत लाभ होगा. ऊंचा पद मिलेगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल आएगा. संपत्ति संबंधी बड़ा लाभ हो सकता है. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. कह सकते हैं कि यह समय एक के बाद एक कई सफलताएं देगा. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को शनि की सीधी चाल भाग्‍य चमकाने वाली साबित हो सकती है. इन लोगों को शनि के मार्गी रहने के दौरान हर काम में सफलता मिलेगी. अचानक धन लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में मजबूती देगी. कोई मसला आपके पक्ष में हल हो सकता है. नौकरी में अच्‍छे मौके मिलेंगे. आपको सम्‍मान मिल सकता है. 

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को शनि बहुत लाभ देंगे. इन जातकों को हर क्षेत्र में लाभ और सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आप बड़ी तरक्‍की करेंगे. अचानक से खूब सारा पैसा मिल सकता है. जो आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर करेगा. नौकरी को लेकर कई सालों से परेशान चल रहे लोगों को अब प्रमोशन मिल सकता है. व्‍यापार के लिए भी यह समय उत्‍तम साबित हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news