Shani In Astrology : शनि ग्रह की बुरी नजर बर्बाद कर देती है. वहीं शनि की कृपा किस्मत बदल देती है. ज्योतिष शास्त्र में 5 ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिन पर शनि देव की हमेशा कृपा रहती है. इन लोगों को साढ़े साती और ढैय्या के समय भी ज्यादा कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं.
Trending Photos
Favorite Zodiac of Shani Dev: शनि की साढ़े साती, ढैय्या और महादशा का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में डर का भाव आ जाता है. हालांकि कुछ राशियां ऐसी हैं, जो शनि देव को बेहद प्रिय हैं. इन राशि के जातकों को शनि देव साढ़े साती और ढैय्या में भी ज्यादा कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं. ये जातक शनि की कृपा से खुशहाल जीवन जीते हैं और खूब तरक्की, पैसा, शोहरत पाते हैं. आइए जानते हैं शनि की प्रिय राशियां कौनसी हैं.
शनि की प्रिय राशियां
वृषभ: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, लेकिन इन पर शुक्र देव के साथ-साथ शनि देव भी मेहरबान रहते हैं. इन जातकों को शनि देव साढ़े साती, ढैय्या में भी ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. बल्कि शनि की महादशा इनके लिए शुभ साबित हो सकती है. ये जातक करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. खूब पैसा और नाम कमाते हैं.
तुला: तुला राशि के स्वामी भी शुक्र हैं. इन पर भी शुक्र के साथ-साथ शनि की कृपा रहती है. यदि तुला राशि वाले जातक की कुंडली में बाकी ग्रह ज्यादा अशुभ न हों तो शनि देव साढ़े साती और ढैय्या में भी बुरा असर नहीं डालते हैं. शनि की कृपा से तुला राशि के जातक नौकरी-व्यापार में खूब उन्नति करते हैं.
कुंभ: कुंभ राशि के स्वामी खुद शनि हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों पर शनि आमतौर पर मेहरबान ही रहते हैं. इन जातकों को हमेशा शनि की कृपा मिलता है और वे अपने जीवन में अपार पैसा, सम्मान पाते हैं. इन जातकों को कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है. इन जातकों को कई बार साढ़े साती और ढैय्या में नुकसान की जगह फायदा ही होता है.
धनु: धनु के स्वामी गुरु हैं. गुरु और शनि का सम संबंध है, इसलिए शनि धनु राशि के जातकों को भी परेशान नहीं करते हैं. साढ़े साती और ढैय्या के दौरान भी शनि धनु राशि वालों को कष्ट नहीं देते हैं. बल्कि उन्हें पद, पैसा, प्रतिष्ठा सब कुछ देते हैं.
मकर: मकर राशि के स्वामी भी शनि हैं. शनि देव को यह राशि बहुत प्रिय है इसलिए वे इस राशि के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. उन्हें साढ़े साती, ढैय्या में भी परेशान नहीं करते हैं. बल्कि शनि के प्रभाव के कारण मकर राशि के जातक बेहद मेहनती, ईमानदार और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. इस कारण वे अपने जीवन में खूब सफलता पाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)