Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या पर बन रहा है ये दुर्लभ संयोग, आज ये 4 ग्रह अपनी ही राशि में हैं विराजमान
Advertisement
trendingNow11321457

Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या पर बन रहा है ये दुर्लभ संयोग, आज ये 4 ग्रह अपनी ही राशि में हैं विराजमान

Planet Position On Amavasya 2022: 27 अगस्त यानि की आज अमावस्या तिथि पर शनिवार का दिन होने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. भाद्रपद माह की शनिश्चरी अमावस्या साल ही आखिरी शनि अमावस्या है. इस दिन 14 साल बाद ये दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. 

 

फाइल फोटो

Shani Amavasya Sanyog 2022: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान-दान, पिंडदान, तर्पण आदि किया जाता है. लेकिन अगर अमावस्या शनिवार के दिन पड़ती है, तो उका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. शनि अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा का विधान है. इस बार शनि अमावस्या पर 14 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को शनि साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलती है. 

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पितरों का पजून करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. इस बार शनि अमावस्या 14 साल बाद बहुत अच्छे और दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इन विशेष संयोगों में की गई पूजा का लाभ कई गुना मिलता है. आइए जानते हैं आज किन दुर्लभ संयोगों में शनि अमावस्या मनाई जा रही है. 

14 साल बाद बन रहे हैं ये संयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 14 साल के बाद शनि भाद्रपद अमावस्या पर बेहद खास और दुर्लभ संयोगों का निर्माण हो रहा है. शनिश्चरी अमावस्या कुंडली में शनि संबंधी दोष पाने और शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए बहुत खास माना जाता है. 27 अगस्त को शनि अमावस्या पर शिव योग और सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस दिन पद्म योग का निर्माण भी हो रहा है. 

ज्योतिषीयों के अनुसार भादो माह में शनि अमावस्या का आना दुर्लभ संयोग माना जाता है. 14 साल के बाद भाद्रपद माह में शनि अमावस्या आई है. वहीं, शनि अमावस्या पर 4 बड़े ग्रह अपनी ही राशि में विराजमान हैं. आज सूर्य सिंह राशि, बुध कन्या राशि, गुरु मीन में और शनि मकर में मौजूद हैं. ज्योतिष अनुसार जब कोई ग्रह अपनी स्वराशि में विराजमान होता है, तो शुभ फल प्रदान करता है. ऐसे में आज का दिन कई राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से खास है. 

इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

मान्यता है कि शनि अमावस्या के दिन शनि देव की कृपा पाने और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा-पाठ की जाती है. आज का दिन इन राशि वालों के लिए बेहद खास माना जाता है. धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की छाया चल रही है. वहीं, मिथुन और तुला राशि पर शनि ढैय्या. ऐसे में आज के दिन शनि देव की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होगी. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news