Morning Vastu Tips : यदि सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन सुखद और सफल हो जाता है. सारे काम बनते चले जाते हैं. वहीं सुबह यदि कोई अशुभ चीज आंखों के सामने आ जाए तो पूरा दिन बर्बाद हो जाता है. आज हम कुछ ऐसे ही कामों और चीजों के बारे में जानते हैं, जिनसे सुबह-सुबह सामना होना अशुभ माना जाता है. लिहाजा अपने दिन को खुशगवार बनाना चाहते हैं तो सुबह के समय ये काम कभी न करें.
आईना देखना: कभी भी सुबह उठते ही आईना न देखें. कुछ लोग सुबह उठते ही आईना देखते हैं, बाल बनाते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे नकारात्मकता बढ़ती है. बेहतर होगा कि सुबह उठते ही अपनी हथेली देखें. फिर मुंह-हाथ धोने के बाद बाल बनाएं, आईना देखें.
जूठे बर्तन: सुबह जागते ही जूठे बर्तनों पर नजर पड़ना बहुत बुरा होता है. इसलिए रात में किचन हमेशा साफ करके सोएं. जूठे बर्तन देखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पूरा दिन बेकार जाता है.
बंद घड़ी: सुबह जागते ही बंद घड़ी देखना अच्छा नहीं माना जाता है. वैसे तो घर में बंद घड़ी रखना ही बड़ा वास्तु दोष पैदा करता है. ऐसी स्थिति से बचें. यदि अचानक घड़ी बंद हो जाए तो उसे उल्टा करके रख दें.
हिंसक जानवरों की तस्वीर: घर में अव्वल तो हिंसक जानवरों की तस्वीर या मूर्ति रखना ही नहीं चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार हिंसक जानवरों की तस्वीरें घर में अशांति और कलह बढ़ाती हैं. वहीं सुबह-सुबह इन पर नजर जाना आपका पूरा दिन खराब सकता है.
डस्टबिन: सुबह जागते ही डस्टबिन या कचरे का ढेर देखना अच्छा नहीं होता है. बेहतर है कि जागते ही अपनी दोनों हथेली के दर्शन करें. फिर मुंह-हाथ धोएं और इसके बाद रोजमर्रा के काम करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़