Gemstone: इन लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है ये रत्न, सोच-समझकर कीजिए धारण
Advertisement
trendingNow11395092

Gemstone: इन लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है ये रत्न, सोच-समझकर कीजिए धारण

Pearl Gemstone: हर रत्न किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. मोती को भी रत्न शास्त्र में काफी अहम माना गया है. मोती को बिना सलाह के पहनने पर नुकसान भी हो सकता है. 

 

मोती

Pearl Gemstone Disadvantages: हर इंसान की जिंदगी में रत्नों का अच्छा व बुरा प्रभाव पड़ता है. वैसे तो मोती को गुस्से को काबू में रखने वाला रत्न कहा गया है. इसे इच्छापूर्ति का रत्न भी कहा जाता है, लेकिन इसके निगेटिव परिणाम भी हो सकते हैं. यह हमेशा लाभदायक नहीं होता, कुछ लोगों के लिए हानिकारक भी हो सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर किन लोगों को मोती धारण नहीं करना चाहिए.

इन राशियों के जातक न करें धारण

जिन लोगों को बहुत गुस्सा आता है या जो लोग काफी भावुक होते हैं, उनको भी मोती नहीं पहनना चाहिए. वहीं, वृष, मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि के जातकों को भी मोती पहनने से अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं.

12वें या 10वें घर में हो चंद्रमा

जिनकी कुंडली में चंद्रमा 12वें या 10वें घर में हो, ऐसे लोगों को मोती नहीं धारण करना चाहिए. इसके साथ ही अगर आपको कफ, शरीर में जल तत्व जैसी समस्या है तो मोती को धारण करने से बचना चाहिए, वरना जिंदगी में परेशानियां शुरू हो सकती हैं.

इन रत्नों के साथ न धारण करें मोती

शुक्र, बुध, शनि की राशियों वाले लोगों को भी मोती नहीं पहनना चाहिए. वहीं, जिन लोगों को मोती धारण करने की सलाह दी गई है, उनको इसके साथ नीलम, गोमेद और हीरा नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करन से दिक्कत हो सकती है. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news