Panchak August 2023: अगले महीने इस तारीख से लग रहे हैं पंचक, भूलकर भी न करें दक्षिण दिशा में यात्रा; एक्सिडेंट के हो सकते हैं शिकार
Advertisement
trendingNow11800665

Panchak August 2023: अगले महीने इस तारीख से लग रहे हैं पंचक, भूलकर भी न करें दक्षिण दिशा में यात्रा; एक्सिडेंट के हो सकते हैं शिकार

Panchak 2023 Effects: प्रत्येक महीने 5 दिन पंचक के आते हैं. इन दिनों में किसी भी तरह के शुभ कार्य किए जाने वर्जित रहते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो बड़ा नुकसान हो सकता है.

Panchak August 2023: अगले महीने इस तारीख से लग रहे हैं पंचक, भूलकर भी न करें दक्षिण दिशा में यात्रा; एक्सिडेंट के हो सकते हैं शिकार

What not to do When Panchak Aappears: धार्मिक विद्वानों के अनुसार हर महीने 5 दिन पंचक के आते हैं. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य किया जाना वर्जित रहता है. अगर कोई व्यक्ति इन दिनों शुभ कार्य करने की कोशिश करता है तो वह सफल नहीं रहता है. इस बार मलमास के पंचक 2 अगस्त की रात से लगने जा रहे हैं और इसका असर 7 अगस्त तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस दौरान बहुत सतर्क रहने की जरूरत है वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक

सनातन धर्म के मर्मज्ञों के मुताबिक जब पंचक (Panchak 2023 Effects) लगे हों तो बहुत संभलकर रहने की जरूरत होती है. ऐसा न करने पर पारिवारिक कलह, धन हानि, दुर्घटना, झगड़ा या आग लगने का डर होता है. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक या शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. यह अवधि 2 अगस्त के तड़के 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त की शाम 7 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. 

दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचें

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार पंचक के दिनों में कुंडली में शुक्र और गुरु मजबूत नहीं रहते हैं. इसलिए इन दिनों किया गया कोई भी मांगलिक कार्य सफल नहीं हो पाता है. कहते हैं कि जब पंचक (Panchak 2023 Effects) लगे हों तो दक्षिण दिशा में गलती से भी यात्रा नहीं करनी चाहिए. ऐसा न करने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. असल में दक्षिण को यम की दिशा माना जाता है और पंचक लगने पर यमराज कुंडली में मजबूत हो जाते हैं. लिहाजा उस दौरान दक्षिण दिशा में निकलने से चोट लगने या हानि होने का खतरा बढ़ जाता है. 

ये काम करना होता है अशुभ

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक पंचक (Panchak 2023 Effects) की अवधि में नई चारपाई नहीं बनाई जानी चाहिए और न ही कोई बड़ी खरीद की जानी चाहिए. इस अवधि में गृह प्रवेश या छत की ढलाई करवाना भी शुभ नहीं माना जाता है. पंचक लगने पर नए कपड़ों की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार जब कुम्भ और मीन राशि में चंद्रमा का गोचर होता है तो उस स्थिति में पंचक लग जाता है. ऐसी स्थिति में ग्रहों की स्थिति कुंडली में कमजोर हो जाती है और उस स्थिति में किया जाने वाला कोई भी कार्य सफल नहीं रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news