Tuesday Remedies: अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और समस्या से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है तो आप मंगलवार को भगवान हनुमान से जुड़े 5 उपाय कर लें. इन उपायों से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
Trending Photos
Mangalwar Ke Totke: सनातन धर्म के पंचांग के अनुसार सप्ताह के सभी सातों दिन किसी न किसी ग्रह या देवता को समर्पित माने गए हैं. सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को भगवान हनुमान को समर्पित कहा गया है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत नहीं होती या उन्हें खून और दिमाग से जुड़ी बीमारियां परेशान कर रही होती हैं. ऐसे लोग मंगलवार को भगवान हनुमान से जुड़े कुछ खास उपाय कर लें. मान्यता है कि इन उपायों (Mangalwar Ke Totke) को करने से उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
चमेली के तेल से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी
अगर आपकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है तो आप हर मंगलवार (Mangalwar Ke Upay) को चमेली के तेल में सिंदूर लगाकर हनुमान जी को लेप लगाएं. कहा जाता है कि 2 महीने तक इस उपाय को करने से मंगल और शनि दोष के प्रभावों से मुक्ति हो जाती है. ऐसा करने से जातक पर बजरंग बली की कृपा बरसती है.
गाय और बंदरों को खिलाएं गुड़-चने
कुंडली में मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए आप हर मंगलवार (Mangalwar Ke Upay) को लाल रंग की गायों या बंदरों को गुड़- चने खिलाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में मंगल की स्थिति सुधर जाती है. साथ ही राह में आने वाली रुकावटें भी दूर होने लगती हैं, जिससे जिंदगी खुशहाल हो जाती है.
बूंदी के लड्डुओं से हो जाते प्रसन्न
मंगल के कष्टकारी प्रभावों से राहत पाने के लिए आप 4 महीने तक हर मंगलवार (Mangalwar Ke Upay) को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. अगर बूंदी के लड्डू लाना संभव न हो तो आप चने की दाल और गुड़ का भी भोग लगा सकते हैं. इन उपायों से भगवान प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं.
हनुमान जी को तुलसी की माला पसंद
बजरंग बली को प्रसन्न करने और उनकी कृपा हासिल करने के लिए आप तुलसी के 108 पत्तों पर राम नाम लिखकर मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा के गले में पहनाएं. इस उपाय से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और जातक की मनचाही मुराद पूरी करते हैं.
बजरंग बली के सामने जलाएं दीया
आप दीये के उपाय से भी बजरंग बली की कृपा हासिल कर सकते हैं. इसके लिए हर मंगलवार (Mangalwar Ke Upay) को सुबह-शाम भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने घी का दीया जलाएं. इस बात का खास ध्यान रखें कि उस दीये में रूई के बजाय कलावे की बाती का इस्तेमाल होना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)