Trending Photos
Jupiter Retrograde 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर स्थान परिवर्तन करता है और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. अभी देवगुरु बृहस्पति वक्री अवस्था में हैं और 24 नवंबर को वे मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे. बता दें कि 29 जुलाई को गुरु मीन राशि में वक्री हुए थे और 24 नवंबर को मार्गी हो रहे हैं. जब भी कोई ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी के जीवन पर पड़ता है.
गुरु के मीन राशि में मार्गी होने पर पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इसका विशेष लाभ कुछ राशि वालों को खासतौर पर दिखेगा. इस योग से कुछ राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां लौट आएंगी. आइए जानें गुरु के मार्गी होने पर किन राशि के जातकों का भाग्योदय होने जा रहा है.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु इस राशि के नौवें और 12वें भाव के स्वामी हैं. ऐसे में गुरु का मार्गी होना इन राशि वालों के लिए विशेष रूप से फलदायी होने वाला है. नौकरी करने वाले लोगों को इस अवधि में ट्रांसफर हो सकता है. इतना ही नहीं, इस दौरान आय के नए स्तोत्र खुलेंगे.
मिथुन राशि- जब भी कोई ग्रह मार्गी होता है,तो इसका मतलब होता है कि वे सीधी चाल से चल रहा है. ऐसे में उसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ता है. बता दें कि बृहस्पति 8वें और 11 वें भाव के स्वामी हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होने वाली है. अगर नए कारोबार में निवश करने की सोच रहे हैं,तो ये समय अनुकूल है. रुके हुए कार्यों को इस अवधि में गति मिलेगी. अटका हुआ पैसा वापस आ जाएगा. इतना ही नहीं, कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी और व्यक्ति को प्रमोशन मिलने के पूरे आसार हैं.
कर्क राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह का मार्गी होना इस राशि वालों के जीवन में खुशियां लाने वाला है. इन लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जिस काम में डाल डालेंगे, उसी में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ रिश्ते मधुर होंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
कन्या राशि- बता दें कि देवगुरु बृहस्पति चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं. ऐसे में इन राशि वालों को धन लाभ होने की पूरी संभावना है. बिजनेस में अपार सफलता पाएंगे. साथ ही, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)