Trending Photos
Guru Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. वहीं, गुरु ग्रह सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह भी माना जाता है. बता दें कि गुरु ग्रह हर 18 महीने में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. बृहस्पति के मेष राशि में उदित होने से महाधन राजयोग का निर्माण होता है. इसे बेहद शुभ और लाभदायी योग माना जाता है. बता दें कि इस साल अप्रैल के अंत में बृहस्पति मेष राशि में उदित हुए थे. इसके साथ ही तीन राशि वालों की कुंडली में महाधन राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसका असर 18 महीने तक देखने को मिलेगा. जानें अगले साल किन राशियों को इसका विशेष लाभ मिलने वाला है.
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु के मेष में उदित होने से वृषभ राशि वालों के लिए ये समय बेहद अनुकूल साबित होगा. इस दौरान उन्हें जबरदस्त सफलता हासिल होगी. इतना ही नहीं, इस समय आप धन और प्रचुरता में वृद्धि के साथ, वित्तीय समृद्धि प्राप्त कर पाएंगे. साथ ही, इस समय आपके रास्ते में भौतिक सुख-सुविधाएं आएंगी. ज्योतिष अनुसार इस शुभ संयोग का लाभ उठाने के लिए आपको धैर्य और दृढ़ता से काम लेना होगा.
सिंह राशि
बता दें कि महाधन राजयोग से सिंह राशि वालों की नेतृत्व क्षमता और अधिकार में इजाफा देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, आपका व्यक्तित्व इस समय दूसरों को आकर्षित करेगा. आत्मविश्वास आपको सही रास्ते पर ला सकता है. घर में इस समय खुशियां भरेंगी. समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु के मेष में उदित होने से मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में सफलता हासिल करें. एक शानदार करियर आपका इंतजार कर रहा है. इतना ही नहीं, अपने दृढ़ निश्चय से आप जीवन की कई उपलब्धियां हासिल कर पाएंगे. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपकी मेहनत से बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. कुल मिलाकर अगले साल तक का समय आपके लिए बेहद अनुकूल है.
Job Astro Tips: रोटी ये उपाय दिलाएगा मनचाही नौकरी, घर बैठे-बैठे ऑफर लेटर्स की लग जाएगी लाइन
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)