Trending Photos
New Year 2024 Planet Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह लोगों के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. बता दें कि हर ग्रह की अपनी निश्चित गोचर अवधि होती है और वे उसी समय गोचर कर सभी राशि वालों के जीवन पर असर डालता है. बता दें कि ग्रहों के गुरु देवगुरु बृहस्पति एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए 13 माह का समय लगता है. ऐसे में नए साल 2024 में गुरु गोचर कर कई राशि वालों क लाभ पहुंचाने वाले हैं. बता दें कि इस समय गुरु मेष राशि में विराजमान हैं और साल 2024 में वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
गुरु के वृषभ में प्रवेश करने से कई राशियों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें विशेष रूप से लाभ होने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को नए साल में खूब सारा पैसा तो मिलेगी ही. साथ ही, करियर में ग्रोथ देखने को भी मिलेगी. आइए जानें आने वाला नया साल किन राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है. साल 2024 में अप्रैल में गुरु अपना राशि परिवर्तन करेंगे. जानें इन राशियों के बारे में.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आने वाला नया साल खूब सारी खुशियां और पैसा लेकर आने वाला है. इस दौरान इन राशि के लोगों को अचानक से खूब सारा धन मिलेगा. जहां से सोचा भी नहीं होगा वहां से आकस्मिक धन लाभ आपको सभी भौतिक सुख प्रदान करेगा. अपनी बोली से लोगों को आकर्षित करने में कमयाब होंगे. निवेश करने से इस समय लाभ होगा. इतना ही नहीं, 12 भाव में गुरु आपकी बचत खूब कर देंगे. अगर आप पर किसी प्रकार का कर्ज है, तो इस समय लौटाने में कामयाब रहेंगे. यानि आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
सिंह राशि
बिजनेस के लिहास से भी आने वाला साल 2024 सिंह राशि वालों के लिए लाभदायी रहने वाला है. इस समय नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. संतान की इच्छा रखने वाले लोगों को भी गुड न्यूज मिल सकती है. शोध और रिसर्च वर्क से जुड़े लोगों को भी इस समय मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. बिजनेस में जबरदस्त फायदा होगा. वहीं, अगर सरकारी नौकरी की इच्छा है और कोशिश में लगे हैं, तो इस अवधि में आपको सफलता मिल सकती है.
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि वालों के भाग्य के स्थान पर गुरु ग्रह का गोचर अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा. इस समय आपको भाग्य में वृद्धि होगी. आपके रुके हुए काम बनेंगे. योजनाओं को तेजी मिलेगी. इतना ही नहीं, इस समय विदेश यात्रा के योग बन रहबे हैं. गुरु के गोचर करने से सुख-समृद्धि में विकास होगा. गाड़ी या जमीन आदि खरीद सकते हैं. जिन लोगों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है, उनकी बात पक्की होने की पूरी संभावना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)