Guru Ast 2023: देवगुरू बृहस्पति इस महीने की 28 मार्च को अस्त होने जा रहे हैं. इसकी वजह से 3 राशियों के जीवन पर बड़ा संकट छा रहा है. उन्हें कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
Trending Photos
Guru Ast in March 2023: बृहस्पति देव को देवताओं का गुरु माना जाता है. उनका स्वभाव मंगलकारी है. वे जब भी गोचर करते हैं तो कई राशियों के बंद पड़े भाग्य खुल जाते हैं. वहीं कुछ को नुकसान भी उठाना पड़ता है. अब देवगुरु बृहस्तपति 28 मार्च को मीन राशि में अस्त होने जा रहे हैं. इसके बाद वे 27 अप्रैल 2023 को उदय हो जाएंगे. इसी बीच में 22 अप्रैल को अस्त अवस्था में बृहस्पति ग्रह मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. बृहस्पति के अस्त होने से 3 राशियों के जीवन में संकट का समय शुरू होने जा रहा है. उन्हें इससे बचाव के लिए तुरंत ज्योतिष उपाय कर लेने की जरूरत है.
गुरु के अस्त होने से इन राशियों पर संकट
कुंभ राशि
देव गुरु बृहस्पति अपने दूसरे भाव में अस्त (Guru Ast 2023) होने जा रहे हैं. इस भाव को कुटुंब और वाणी का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक गुरु के अस्त होने से इस राशि के लोगों के घरो में क्लेश बढ़ेगा और वाणी से नियंत्रण कम होगा. लिहाजा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और बेवजह पैसे खर्च करने से बचें.
सिंह राशि
बृहस्पति ग्रह इस राशि के 8वें भाव में अस्त (Guru Ast 2023) हो रहे हैं. ऐसा होने से इस राशि के लोगों को बीमारियों का सामना करना होगा. साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाएगी. उन्हें मैरिड लाइफ में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी फैसला सोच-समझकर ही करें.
मेष राशि
गुरु बृहस्पति इस राशि के 12वें भाव में अस्त (Guru Ast 2023) होने वाले हैं. इसकी वजह से मेष राशि के जातकों को कई परेशानियां झेलनी होंगी. उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. बनते हुए काम रुक सकते हैं. परिवार में कलह होगी. सेहत की दिक्कतें भी झेलनी पड़ेंगी. मानसिक तनाव न लें. भगवान विष्णु का स्मरण करें.