Budh Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 12 जनवरी को धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं. बुध के उदय होने से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.
Trending Photos
Budh Uday 2023 In January: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध जनवरी में धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं. जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसके शुभ और अशुभ परिणाम सभी राशि के जातकों पर पड़ते हैं. ग्रहों के गोचर का अच्छा-बुरा प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है. 12 जनवरी में 2023 को बुध ग्रह धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं. बता दें कि धनु राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव बना हुआ है. और बुध और गुरु में मित्रता का भाव है. ऐसे में बुध के उदय होने से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए बुध का उदय बेहद लाभदायी रहने वाला है. इस दौरान आर्थिक लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. बता दें कि बुध ग्रह इस राशि वालों के गोचर कुंडली में पंचम भाव में उदय होने जा रहे हैं. इसे संतान, शिक्षा और प्रेम संबंधों का भाव माना गया है. इस दौरान प्रेम संबंधों में सुधार होगा. संतान पक्ष की ओर से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो जल्द पूरी होगी. अविवाहित के विवाह के योग बन सकते हैं.
वृश्चिक राशि
बुध ग्रह के उदय से इस राशि वाले जातकों को धन लाभ होगा. इस दौरान इस राशि के लोगों की गोचर कुंडली के दूसरे भाव में उदय होने वाले हैं. इसे वाणी और धन का भाव माना जाता है. इस दौरान किसी न किसी तरह आक्समिक धन लाभ होने की संभावना है. इस अवधि में आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे. व्यापारियों को भी विशेष लाभ होगा. वहीं, आर्थिक मामलों में भी तरक्की के योग बन रहे हैं. ऐसे में जो लोग करियर वाणी से संबंधित हैं जैसे मीडिया, फिल्म, शिक्षा आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय शानदार है.
मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का उदय मीन राशि वालों के लिए लाभदायक साबित होगा. करियर और व्यापार की दृष्टि से भी ये समय लाभदायक रहने वाला है. अगर व्यापार को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो ये समय अच्छा है. इस अवधि में कोई बड़ी डील होने के भी योग बन रहे हैं. कोर्ट- कचहरी के मामलों में जीत हासिल होगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ये अवधि बेहतर रहेगी. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)