झारखंड चुनाव नतीजे 2019: शुरुआती रुझान में ये बड़े नेता आगे चल रहे हैं...
Advertisement

झारखंड चुनाव नतीजे 2019: शुरुआती रुझान में ये बड़े नेता आगे चल रहे हैं...

सुबह 9 बजे तक आए सभी 81 सीटों के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रही

फाइल फोटो

झारखंड के शुरुआती रुझान में सभी बड़े नेता आगे रहे. सुबह 9 बजे तक आए सभी 81 सीटों के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रही. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर (पूर्व) से आगे थे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से आगे चल रहे थे. इसी तरह पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू घाटशिला से आगे रहे. वहीं सिल्ली से सुदेश महतो बढ़त बनाए हुए थे. मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लोहदगा से आगे हैं.

 

सुबह 8 बजे से ही चुनावी रुझान आने लगे हैं. खबर लिखे जाने तक सभी 81 सीटों से रुझान आ रहे हैं. इनमें 18 सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी 35 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है. बाबू लाल मरांडी की पार्टी झारखंड़ विकास मोर्चा तीन सीट पर आगे चल रही है. आजसू 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी एक सीट में आगे है।

 

 

Trending news