हम आपको आज जिस शख्स की कहानी बता रहे हैं उन्होंने अनार की खेती छोड़कर केले की खेती शुरू की. इस खेती से उनकी किस्मत बदल गई.
Trending Photos
Banana Farming: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक किसान ने सागौन के पेड़ों की खेती करके 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. लेकिन अगर आप नए आइडिया के साथ कुछ अलग करते हुए किसी भी चीज की खेती करते हैं तो यह आपको इतना कमाकर दे सकती है कि आपने यकीन नहीं किया होगा. जी हां, महाराष्ट्र के रहने वाले प्रताप लेंडवे ने कुछ ऐसा ही कर दिखाा है. वह केले की खेती करके सालाना 80 लाख रुपये से भी ज्यादा कमा रहे हैं.
अनार की खेती छोड़कर केले की खेती शुरू की
उनसे सीख लेकर आप भी यदि केले की खेती करते हैं तो आपको भी बंपर फायदा हो सकता है. बस जरूरत है लगन और मेहनत की. हम आपको आज जिस शख्स की कहानी बता रहे हैं उन्होंने अनार की खेती छोड़कर केले की खेती शुरू की. इस खेती से उनकी किस्मत बदल गई. आज वह हर महीने लाखों और साल में करीब एक करोड़ की कमाई कर रहे हैं.
9 महीने में 90 लाख रुपये की कमाई
सांगोला जिले (महाराष्ट्र) के रहने वाले प्रताप लेंडवे ने केले की खेती करके वारे-न्यारे कर दिये. सांगोला अनार की खेती के लिए मशहूर है. यहां अनार की खेती को जीआई टैग भी मिला हुआ है. इसके बावजूद प्रताप लेंडवे अनार की खेती करने की बजाय केले की खेती कर रहे हैं. उन्होंने केले की खेती से 9 महीने में 90 लाख रुपये की कमाई की है.
प्रताप लेंडवे ने बताया था कि पहले वह अनार की खेती करते थे. इसमें लागत के हिसाब से मुनाफा कम था. इसके बाद उन्होंने दोस्तों की सलाह पर केले की खेती शुरू कर दी. वह 6 एकड़ जमीन में केले की खेती करते हैं. उनके खेत में पैदा होने वाली केले की क्वालिटी भी इतनी शानदार है कि कारोबारी इसे ऊंचे दाम पर खरीदना चाहते हैं. वह वैज्ञानिक विधि से केले की खेती करते हैं. एक केले के गुच्छे का वजन करीब 55 से 60 किलो के बीच होता है. एक एकड़ जमीन में उन्होंने 50 टन केले का उत्पादन किया.