Uttarakhand News: उत्तराखंड के जिला चमोली के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करेंट फैलने से 15 लोगों की मौत की पुलिस ने पुष्टि की है. कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड के जिला चमोली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार को सुबह नमामि गंगे प्रोजेक्ट ( Chamoli Namami Gange project ) से जुड़े सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रांसफर्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोगों की झुसलने की भी खबर है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हॅास्पीटल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट का एक साईट चल रहा है. जिसमें 24 लोग काम कर रहे थे, जिसमें मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई.हादसे में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
खुबानी खाने के हैं 10 बड़े फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
पुलिस ने कहा
चमोली के पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोवाल के अनुसार, "अलकनंदा नदी के पास ट्रांसफर फट गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चलरहा है". वहीं इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
आसमानी आफत ने मचाई तबाही
आपको बता दें कि उत्तराखंड लगातार बारिश से लोग परेशान हैं. गंगा सहित प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं लोगों का हाल मुहाल हो गया है. लोग भारी बारिश से तो परेशान था ही फिर इसी बीच इतनी बड़ी घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. मानसून के आने बाद लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में प्रकृति आफत ने तबाही मचा दी है. खराब मौसम के कारण उत्तराखंड के कई जगहों पर हजारों टूरिस्ट फंसे हुए थे.