हूतियों ने एक बार फिर इजरायल में मचाई तबाही, 'धुल्फ़िकार' बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2607093

हूतियों ने एक बार फिर इजरायल में मचाई तबाही, 'धुल्फ़िकार' बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला

Houthi attack on Israel: गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से मध्य पूर्व में तनाव अपने चरम पर है. गाजा हिंसा के दौरान हूती संगठन ने इजराइल के कई जहाजों को निशाना बनाया था, जिसके बाद इजराइल और अमेरिका ने हूती के कई ठिकानों को निशाना बनाया था.

हूतियों ने एक बार फिर इजरायल में मचाई तबाही, 'धुल्फ़िकार' बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला

Houthi attack on Israel: हूती ने एक बार फिर इजरायल पर मिसाइल हमला किया है. हूती संगठन ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन में मौजूद इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रक्षा मंत्रालय को निशाना बयाना है. इस हमले से इजरायल के हवाई अड्डे पर भारी तबाही मची है और कई रनवे बर्बाद हो गए वहीं, इजरायल ने हूती की एक मिसाइल को मार गिराया है. हमले के बाद हूतियों ने एक बयान जारी किया है.

'धुल्फ़िकार' बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला
हूती ने कहा कि अल्लाह की मदद से उन्होंने इजरायल की राजधानी तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया है. इस हमले में 'धुल्फ़िकार' बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. हूतियों ने आगे कहा कि वे गाजा में फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ खड़े रहेंगे, और इसके साथ समन्वय में युद्धविराम समझौते के कार्यान्वयन की अवधि के दौरान इजरायली दुश्मन द्वारा किए गए किसी भी उल्लंघन या किसी भी सैन्य वृद्धि के खिलाफ उचित सैन्य कार्रवाई करेंगे."

इजरायल ने भी की हूतियों के हमलो की तस्दीक
वहीं, इजरायल ने भी हूतियों के हमले की तस्दीक करते हुए यमन ने शनिवार को इजराइल की तरफ एक और मिसाइल दागी. इससे पहले शनिवार को यमन ने मिसाइल हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे रोक दिया गया. आईडीएफ ने कहा कि देश के दक्षिण में ईलाट और अरावा के इलाकों में हमले के सायरन बजाए गए और मिसाइल को इजराइली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया.

गाजा युद्ध के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव
गौरतलब है कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से मध्य पूर्व में तनाव अपने चरम पर है. गाजा हिंसा के दौरान हूती संगठन ने इजराइल के कई जहाजों को निशाना बनाया था, जिसके बाद इजराइल और अमेरिका ने हूती के कई ठिकानों को निशाना बनाया था, इसके बाद हूतियों ने इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और लगातार हमले कर रहे हैं.

Trending news