सीजफायर से पहले इजराइल ने गाजा में बिछा दीं लाशें, 122 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2606847

सीजफायर से पहले इजराइल ने गाजा में बिछा दीं लाशें, 122 की मौत

Israel attacks Gaza: हमास ने सीजफायर लागू होने से पहले भी इज़रायली हमलों के जारी रहने का इल्जाम लगाया था. बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ की एक कार्यकर्ता ने बताया कि वह गाजा के आसमान में ड्रोन उड़ने की आवाज़ सुनकर जागी.

सीजफायर से पहले इजराइल ने गाजा में बिछा दीं लाशें, 122 की मौत

Israel attacks Gaza: हमास और इजराइल 15 जनवरी 2025 को गाजा में सीजफायर समझौते पर सहमत हुए थे. सीजफायर ऐलान के बाद भी इजराइल ने गाजा में भारी बमबारी की है, जिसकी वजह से गाजा में चारों तरफ लाशें बिछ गई. पिछले दो दिनों में आईडीएफ के हमले में कम से कम 122 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह खबर दी है.

हमास के प्रवक्ता महमूद बसल का कहना है कि मरने वालों में 33 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा इस दौरान 270 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हमास ने सीजफायर लागू होने से पहले भी इज़रायली हमलों के जारी रहने का इल्जाम लगाया था. बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ की एक कार्यकर्ता ने बताया कि वह गाजा के आसमान में ड्रोन उड़ने की आवाज़ सुनकर जागी.

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
वहीं, फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि आज यानी 18 जनवरी 2025 को इजरायल ने खान यूनिस के पूर्व में अल-फुखारी शहर में पर हमला किया है. इस हमलें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन बच्चें शामिल थे. साथ ही इजरायल ने गाजा कई शहरों पर बमबारी की है.

इजरायली बमबारी में बंधकों की हो सकती है मौत- इस्लामिक जिहाद
भारी इजरायली बमबारी के बीच, इस्लामिक जिहाद का कहना है कि युद्ध विराम से पहले इजरायली हमलों से बंदियों की मौत हो सकती है. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता का कहना है कि समूह बंदियों की रिहाई के लिए अंतिम व्यवस्था कर रहा है, लेकिन इजरायली बमबारी बढ़ने से उनकी मौत हो सकती है.

इजरायली बमबारी बंद करने की अपील
टेलीग्राम पर एक बयान में अबू हमजा ने बंदियों के परिवारों से अपील की कि वे सीजफायर की शुरुआत से पहले इजरायली सेना से भारी बमबारी बंद करने की मांग करें. बयान में कहा गया है, "हमले उनके बच्चों को मारने का कारण बन सकते हैं." माना जाता है कि हमास के अलावा इस समूह ने भी इजरायली बंदियों को बंधक बना रखा है.

Trending news