राहुल गांधी बोले, लोग मेरे टी-शर्ट पर बात करते हैं, और मैं उनकी फिक्र करता हूं, जो....
Advertisement

राहुल गांधी बोले, लोग मेरे टी-शर्ट पर बात करते हैं, और मैं उनकी फिक्र करता हूं, जो....

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को खिताब करते हुए कांग्रेस के पूर्व सद्र राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा और उससे जुड़ो तमाम सवालों को लेकर खुल कर बात-चीत की है. यहां पढ़े राहुल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी खास बातें. 

राहुल गांधी

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व सद्र राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कामयाबी की तरफ बढ़ रही है और उनका मकसद देश के सामने एक नया नजरिया और विकल्प देना है. राहुल ने यह भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत बहुत मुश्किल होगी, क्योंकि जमीन स्तर पर भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर ‘सत्ता विरोधी लहर’ बन गई है. उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी दलों को मिलकर सत्ता विरोधी इस माहौल का फायदा उठाने के लिए मिलकर काम करना होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल की बड़ी बातें; 

1. राहुल ने कहा, “मेरा मकसद देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है. राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा को हराने के लिए वैचारिक ढांचा होना चाहिए और यह केवल कांग्रेस ही दे सकती है.’’ 

2. राहुल ने कहा, "मैं चाहता हूं कि भाजपा और आरएसएस हम पर आक्रामक तरीके से हमला करें. इससे कांग्रेस पार्टी को विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी. एक तरह से मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं, मुझे यह सिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना है.’’

3. राहुल ने कहा, "चीन, पाकिस्तान कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं; डोकलाम, तवांग का घटनाक्रम कुछ बड़ा करने की तैयारी का हिस्सा है.’’

4. राहुल बोले,  "जब मैं सरकार पर हमला करता हूं, तो वे कहते हैं कि मैं सेना पर हमला कर रहा हूं, सरकार को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और सशस्त्र बलों के पीछे नहीं छिपना चाहिए 

5. प्रधानमंत्री ओहदे के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा,  "मेरा ध्यान अभी अखंड भारत के लिए है. हमें नफरत के खिलाफ लड़ना चाहिए. अभी मेरा ध्यान केवल भारत को एकजुट करने पर है.’’ 

6. राहुल ने कहा, "कई समान विचारधारा वाले दल चाहते हैं कि भारत में सद्भाव बना रहे. मुझे पता है कि अखिलेश और मायावती भारत को नफरत से मुक्त करना चाहते हैं और देश में सद्भाव चाहते हैं.’’ 

7.  राहुल गांधी ने चीन से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘मैं शहीद के परिवार से हूं. मेरी दादी (इंदिरा गांधी) शहीद हुईं, मेरे पिता (राजीव गांधी) शहीद हुए. जब कोई जवान शहीद होता है, तो उसके परिवार को क्या महसूस होता है, मैं समझता हूं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लोग इसे नहीं समझते है. यह अच्छी या खराब बात नहीं है, लेकिन वास्तविकता है.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि हमारा एक भी जवान शहीद नहीं हो."  

8. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप मीडिया मेरी टी-शर्ट की बात करते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि जो जवान सियाचिन और दूसरे स्थानों पर तैनात हैं, उन्हें किस मुश्किल का सामना करना पड़ता है. मैं हर जवान से प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं कि उन्हें चोट नहीं लगे.’’ 

9. राहुल ने कहा, ‘‘हमारी विदेश नीति का लक्ष्य था कि चीन और पाकिस्तान को कभी एक नहीं होने देना है. यह हमने संप्रग-2 तक सफलतापूर्वक किया, लेकिन आज पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं. यह खतरनाक है.’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन और पाकिस्तान एक हुए, क्योंकि मौजूदा सरकार चीजों को संभालने में विफल रही. चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन ले ली, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई अंदर नहीं आया है.  

Zee Salaam

Trending news