Pilibhit: मातम में बदला शादी का घर, खाई में गिरी दुल्हन के परिवार की कार, 6 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2546225

Pilibhit: मातम में बदला शादी का घर, खाई में गिरी दुल्हन के परिवार की कार, 6 की मौत

Pilibhit: पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Pilibhit: मातम में बदला शादी का घर, खाई में गिरी दुल्हन के परिवार की कार, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कल देर रात भयंकर सड़क हादसा हुआ. पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के करीब तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा देर रात करीब 12 बजे पेश आया, जहां अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई और फिर खाई में जा गिरी. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनकी हालत घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.  
 

वलीमा से लौट रहे दुल्हन पक्ष की कार हुई हादसे की शिकार

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदौई के रहने वाले अनवर अहमद की शादी उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के जमौर ग्राम की रहने वाली हुस्ना से हुई थी. कल उनका वलीमा था, जिसमें शामिल होने दुल्हन पक्ष के लोग पहुंचे थे. देर रात कार्यक्रम से लौटते वक्त उनकी अर्टिगा कार हादसे का शिकार हो गई. कार में 11 लोग सवार थे. टनकपुर हाईवे के थाना न्यूरिया कस्बे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जिसके बाद खाई में जा गिरी. टक्कर लगने से पेड़ टूटकर कार पर गिर गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद सभी को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने जांच के बाद 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 
 

पीलीभीत सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत

मरने वालों में मुन्नी 65 (पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड), मंजूर अहमद (60 पिता नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा), बाहुउद्दीन (55 पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत), शरीफ अहमद (60 पुत्र नन्हें  निवासी गोटिया खटीमा), साहेआलम (35 पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील खटीमा), राकिम (11 पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा) शामिल हैं.    
 

घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल

हालांकि हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कार की तेज रफ्तार ही कारण बताई जा रही है. पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया और समुचित उपचार के निर्दश दिए हैं. वहीं शादी समारोह में घर में हादसा होने से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Trending news