हूती विद्रोहियों की इस मिसाइल के आगे एयर डिफेंस सिस्टम फेल, इजरायल में मची 'चीख-पुकार'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2568784

हूती विद्रोहियों की इस मिसाइल के आगे एयर डिफेंस सिस्टम फेल, इजरायल में मची 'चीख-पुकार'

Houthi Rebels Attacked Israel: हूती विद्रोही संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा, "यमनी सशस्त्र बलों की मिसाइल ने जाफ़ा के कब्जे वाले क्षेत्र में एक इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया. 

हूती विद्रोहियों की इस मिसाइल के आगे एयर डिफेंस सिस्टम फेल, इजरायल में मची 'चीख-पुकार'

Houthi Rebels Attacked Israel: हूती विद्रोहियों ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव में तबाही मचा दी है. विद्रोहियों ने तेल अवीव में कई मिसाइल हमले किए हैं. जिससे एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जबकि इजरायल की राजधानी में एक सैन्य अड्डा नष्ट हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने सुपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. इजरायल ने भी हूती विद्रोहियों के हमले की तस्दीक की है. 

16 से ज्यादा लोग जख्मी
इजरायल ने कहा कि हूथी विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर मिसाइल हमले किए हैं. इनमें से एक मिसाइल तेल अवीव पर गिरी, जिससे एक दर्जन से ज़्यादा लोग जख्मी हो गए. इस बीच, इजराइल की एंबुलेंस सेवा ने जानकारी दी है कि हमले में घायल हुए 16 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.  सभी घायल मिसाइल गिरने के बाद हुए विस्फोट में कांच लगने से घायल हुए हैं.

इजरायल ने क्या कहा?
यमन से दागी गई मिसाइलों में से एक इजरायल के एयर डिफेन्स सिस्टम को पार करने में सफल रही और मिसाइल तेल अवीव पर गिरी. इजरायली सेना ने कहा है कि वह हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल को मार गिराने में विफल रही और यह मिसाइल एक पार्क में गिरी.

मिलिट्री बेस पर किया हमला- हूती विद्रोही
हालांकि, हूती विद्रोही संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा, "यमनी सशस्त्र बलों की मिसाइल ने जाफ़ा के कब्जे वाले क्षेत्र में एक इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया. हमने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी और यह लक्ष्य पर लगी." ईरान समर्थित हूथी विद्रोही समूह को फिलिस्तीन का समर्थक माना जाता है. गाजा पर इजरायल के हमले के बाद से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के रास्ते इजरायल के कराफ़ जाने और आने वाले जहाजों पर हमला किया है. इससे पहले इजरायल ने हूती के कई सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि कई लोग जख्मी हुए थे.

Trending news