PM Modi visit Kuwait: कुवैत रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा.
Trending Photos
PM Modi visit Kuwait: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं. जहां, पीएम का एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम हुआ और भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी के लिए कथकली डांस परफॉर्म किया गया है. कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने पीएम मोदी को कुवैत आने का निमंत्रण दिया था. इंदिरा गांधी 1981 में देश की यात्रा करने वाली आखिरी पीएम थीं.
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं कुवैत पहुंचा गया हूं, जहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. 43 सालों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली यात्रा है और इससे विभिन्न क्षेत्रों में भारत और कुवैत के बीच मित्रता और मजबूत होगी. मैं आज और कल होने वाले कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं."
وصلت إلى الكويت وسط ترحيب حار. هذه الزيارة هي الأولى لرئيس وزراء هندي منذ 43 عامًا ومن المؤكد أنها ستعزز الصداقة بين الهند والكويت في مختلف القطاعات. أتطلع إلى البرامج لاحقا اليوم وغدًا. pic.twitter.com/9Mju4SCmCm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
दोनों देशों के बीच होगा ये अहम समझौता
वहीं, भारतीय अधिकारियों ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना यात्रा का मुख्य फोकस होगा. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते के लिए कुवैत के साथ चर्चा चल रही है. मंत्रालय में सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने एचटी को बताया कि यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत करता है.
कुवैत रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी
रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा. उन्होंने कहा कि मैं महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों का इंतजार कर रहा हूं. यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा."
उन्होंने आगे कहा, "हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देते हैं जो पीढ़ियों से पोषित है. हम न सिर्फ मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है."
भारत-कुवैत व्यापार संबंध
भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है. देश में भारतीय प्रवासियों की भी एक बड़ी आबादी है. कुवैत में 30 फीसद से ज्यादा भारतीय कर्मचारी है. कुवैत में भारतीय दूतावास के मुताबिक, निजी क्षेत्र के साथ-साथ घरेलू क्षेत्र (DSW) कार्यबल लिस्ट में भारतीय कर्मचारी शीर्ष पर हैं. कुवैत भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जिसका वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 10.47 बिलियन अमरीकी डॉलर होगा.