गाजा में इजरायल का कहर जारी, रिफ्यूजी कैंप पर भीषण बमबारी, चारों तरफ बिछ गई लाशें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2569027

गाजा में इजरायल का कहर जारी, रिफ्यूजी कैंप पर भीषण बमबारी, चारों तरफ बिछ गई लाशें

Israel Gaza War: गाजा पर 14 महीने से ज्यादा से चल रहे इजरायली हमलों में कम से कम 45,227 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 107,573 लोग जख्मी हुए हैं. इस बीच गाजा में इजरायल ने भारी तबाही मचाई है.

गाजा में इजरायल का कहर जारी, रिफ्यूजी कैंप पर भीषण बमबारी, चारों तरफ बिछ गई लाशें

Israel Gaza War: हमास के सभी टॉप कमांडरों के मारे जाने के बाद भी इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा है. पिछले 24 घंटों में आईडीएफ ने भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 21 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 61 दूसरे जख्मी हुए हैं. इतना ही नहीं, इजरायली हमले में एक ही परिवार के 10 लोग मारे गए हैं. जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

गाजा में ठंड का सितम जारी
इस बीच, यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि कड़ाके की ठंड जारी है. इस कड़ाके की ठंड के कारण बच्चे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. युद्धग्रस्त इलाके में 96 फीसद महिलाएं और बच्चे सर्दियों के शुरू होने के साथ ही अपनी बुनियादी जरूरतों से महरूम है. इससे साफ जाहिर होता है कि इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा है. 

पत्रकारों की मौत
वहीं, फिलिस्तीनी फुटबॉल एसोसिएशन के मुताबिक, इजरायल के हमले में अब तक 644 खिलाड़ियों की मौत हो गई है. जिसमें 359 फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 91 बच्चे शामिल हैं. इजरायल के हमले में 150 से ज्यादा पत्रकार मारे गए हैं. गाजा में दिन-ब-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं. इस हिंसा में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाओं की मौत हुई है. इजरायली फौज अस्पताल को भी निशाना बना रही है.
 
अब तक इतने मारे गए लोग
गाजा पर 14 महीने से ज्यादा से चल रहे इजरायली हमलों में कम से कम 45,227 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 107,573 लोग जख्मी हुए हैं. लोगों के पास खाने को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है. पानी के एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. गाजा में ज्यादातर बच्चे भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. इस वजह से गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. हिंसा के बीच संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना पर राहत सामग्री नष्ट करने का आरोप लगाया है. 

Trending news