Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2566200
photoDetails0hindi

Photos: इस एक्ट्रेस ने 40 साल बड़े एक्टर को दिया दिल; सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

Shivangi Verma: एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा और एक्टर गोविंद नामदेव एक नई फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' में नजर आने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म का अलग तरह से प्रचार किया है. इस पर लोगों ने हैरानी जताई है.

शिवांगी वर्मा

1/8
शिवांगी वर्मा

एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा काफी मशहूर हैं. हाल ही उन्होंने अपने से 40 साल बड़े एक्टर गोविंद नामदेव से अपने प्यार का इजहार किया है. 

बूढ़े से प्यार

2/8
बूढ़े से प्यार

शिवांगी वर्मा की तरफ से अपने से 40 साल बड़े एक्टर गोविंद नामदेव को प्रपोज करने के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया है. 

प्यार का इज्हार

3/8
प्यार का इज्हार

शिवांगी वर्मा ने अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा कि "प्यार की कोई उम्र नहीं होती. कोई सीमा नहीं होती." इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया.

यूजर्स चौंके

4/8
यूजर्स चौंके

शिवांगी की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके मजे लिए. गोविंद शिवांगी से 40 साल बड़े हैं और वह शादीशुदा भी हैं.

सच्चाई अलग

5/8
सच्चाई अलग

हालांकि इस मामले की सच्चाई कुछ और ही है. इस पूरे मामले के बारे में गोविंद ने खुद बताया है. उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर लिखा.

रील लव है

6/8
रील लव है

गोविंद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ लव है जनाब. एक फिल्म है 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' ये उसी की कहानी है.

कौन हैं शिवांगी?

7/8
कौन हैं शिवांगी?

आपको बता दें कि शिवांगी 24 अगस्त साल 1993 को पैदा हुईं. वह भारतीय एक्ट्रेस हैं. वह 'ओपेरा' समेत कई एडवर्टिज्मेंट में नजर आई हैं.

मशहूर हैं शिवांगी

8/8
मशहूर हैं शिवांगी

वह सोनी पल पर आने वाले टीवी शे 'हमारी सिस्टर दीदी' में मेहर का किरदार अदा कर चुकी हैं. इसके अलावा वह 'टीवी, बीवी और मैं' के लिए जानी जाती हैं.