Pakistan New Ballistic Missile: पहली बार पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी के चलते अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर बैन लगा दिया है.
Trending Photos
Pakistan New Ballistic Missile: अब तक पाकिस्तान को सिर्फ भारत के लिए ही खतरा माना जाता था, लेकिन पहली बार अमेरिका भी पाकिस्तान से डरा हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान एक ऐसी मिसाइल विकसित कर रहा है, जो अमेरिका तक मार करने में सक्षम है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की यह नई बैलिस्टिक मिसाइल चंद मिनटों में किसी भी अमेरिकी शहर को तबाह कर सकती है. अब पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी के चलते अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर बैन लगा दिया है.
पहली बार पाकिस्तान से डरा अमेरिका?
पहली बार अमेरिकी प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने औपचारिक रूप से दावा किया है कि पाकिस्तान ने एक 'प्रभावी मिसाइल तकनीक' विकसित की है जो उसे अमेरिका को भी निशाना बनाने में सक्षम बनाएगी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आज यानी 21 दिसंबर को कहा, "पाकिस्तान ने लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली और अन्य हथियार विकसित किए हैं, जो उसे बड़े रॉकेट मोटर्स का परीक्षण करने की क्षमता देते हैं. अगर यह प्रवृत्ति जारी रही, तो पाकिस्तान के पास अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के बाहर अपने लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता होगी, और यह पाकिस्तान की संस्थाओं के बारे में वास्तविक सवाल उठाता है."
अमेरिका में मच गई खलबली
अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब दो दिन पहले ही अमेरिकी सरकार ने सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी 'नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स' (NDC) समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बैन लगा दिए हैं. दरअसल, अमेरिका को डर है कि पाकिस्तान ऐसी मिसाइलें विकसित कर रहा है, जिससे वह अमेरिका समेत पूरे दक्षिण एशिया में कहीं भी हमला कर सकेगा. यही वजह है कि इसकी भनक लगते ही व्हाइट हाउस से एक आदेश जारी हुआ जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई.
पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी कंपनियों पर बैन लगाए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय ने अमेरिका की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्भावना पर आधारित बताया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की सामरिक क्षमताओं का उद्देश्य देश की संप्रभुता की रक्षा करना और दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करना है. बयान में आगे कहा गया है कि हाल ही में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का उद्देश्य क्षेत्र में सैन्य असंतुलन को बढ़ावा देना है, जिससे शांति और सुरक्षा के प्रयासों को नुकसान पहुंचेगा. निजी व्यावसायिक संस्थानों पर इस तरह के प्रतिबंध निराशाजनक हैं.