संभल शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी, भड़के ओवैसी, कहा-ऐतिहासिक मस्जिद...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2581074

संभल शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी, भड़के ओवैसी, कहा-ऐतिहासिक मस्जिद...

Sambhal News: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 27 दिसंबर को जगह चिह्नित कर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया और 28 दिसंबर को भूमि पूजन किया गया.

संभल शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी, भड़के ओवैसी, कहा-ऐतिहासिक मस्जिद...

Sambhal News: AIMIM चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने उत्तर प्रदेश संभल शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा, "अगर आप संभल की ऐतिहासिक मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनाने की क्षमता रखते हैं, तो आप संभल में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल क्यों नहीं बना सकते?" 

ओवैसी ने कहा, "यह सबूत जगज़ाहिर है कि मुस्लिम महिलाओं में स्कूल छोड़ने की दर सबसे ज्यादा है. यह भी सभी जानते हैं कि मुसलमानों में साक्षरता दर सबसे कम है. मुस्लिम समुदाय में ग्रेजुएशन करने वालों की तादाद सबसे कम है. मेडिकल से जुड़े कई मुद्दे हैं, तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इन समस्याओं को हल करने में रुचि क्यों नहीं ले रही है?" 

बीजेपी पर बोला हमला
उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक मानसिकता रखने का इल्जाम लगाते हुए कहा, "यह संदेह पैदा करके कि इन मुस्लिम इलाकों में पुलिस चौकियों की सीसीटीवी से निगरानी करनी होगी, आप उस सांप्रदायिक मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं." उन्होंने कुछ रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार मुस्लिम बहुल इलाकों में सार्वजनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने में विफल रही है। उदाहरण के लिए अस्पताल, स्कूल, कॉलेज.'' उन्होंने एमआईटी के डार्माउथ कॉलेज के पॉल लोवोसाद द्वारा किए गए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, ''इस अध्ययन से साफ पता चलता है कि सरकार ने जन सुविधाएं मुहैया कराने में किस हद तक भेदभाव किया है, खासकर भाजपा सरकारों ने.''

शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 27 दिसंबर को जगह चिह्नित कर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया और 28 दिसंबर को भूमि पूजन किया गया. निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं.

 

Trending news