NIA Raid on Khalistanis Places: खालिस्तानियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA कर रही है 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी
Advertisement

NIA Raid on Khalistanis Places: खालिस्तानियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA कर रही है 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी

NIA Raid on Khalistanis Places: एनआईए ने खालिस्तानियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है और 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

NIA Raid on Khalistanis Places: खालिस्तानियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA कर रही है 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी

NIA Raid on Khalistanis Places: कनाडा और भारत के रिश्तों के बीच उठा-पटक के बीच एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ बुधवार सुबह बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल एजेंसी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई खालिस्तानी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

50 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में 30 जगहों पर, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली एनसीआर और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी की जा रही है, जहां से कई अहम सबूत मिलने का अंदेशा है. ज्ञात हो कि निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते सही नहीं हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इल्जाम लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंट्स का हाथ है.

क्या था निज्जर पर इल्जाम?

निज्जर पर आरोप लगते आए हैं कि 2016 में पंजाब में सिखों, ईसाइयों और हिंदुओं को टारगेट बनाकर हत्याएं उसी ने कराई थी. इन हत्याओं के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद ने जन्म ले लिया था. कनाडाई एजेंसियों ने निज्जर और उनके दोस्तों भगत सिंह बराड़, पैरी दुलाई, अर्श डल्ला, लखबीर लांडा के खिलाफ कथित तौर पर कभी जांच शुरू नहीं की थी.

कनाडा और भारत के बीच विवाद

खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या 18 जून को हुई थी. कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के सामने निज्जर को गोलियों से भून दिया था. इस मामले को लेकर हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान आया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट्स का हाथ है. इसके बाद कनाडा ने भारत के एक ऑफिसर को निष्कासित कर दिया था. जवाब में भारत ने कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. फिलहाल दोनों देशों में वीजा सर्विस पूरी तरह से बंद है और कोई भी नया वीजा नहीं जारी किया जा रहा है.

Trending news