Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के जिला सतना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही विवादों में है.विवाद दोनों के संघ के कार्यक्रम शामिल होकर के ध्वज को प्रणाम करने पर हुआ है.
Trending Photos
Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के जिला सतना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही विवादों में है. ये विवाद दोनों के संघ के कार्यक्रम शामिल होकर के ध्वज को प्रणाम करने का फोटो वायरल होने पर हुआ है.कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( Rss ) जिला सतना के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विद्यार्थी के समापन समारोह में सतना कलेक्टर ( Satna collector ) अनुराग वर्मा ( Anurag Verma IAS ) और राजेश शाही कमिश्नर नगर निगम (Rajesh Shahi ) कार्यक्रम में हुए थे शामिल.
कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती आवासीय विद्यापीठ दिल्ली ( Sarsvati vidyapeeth delhi ) में हुआ था. जिसमें सतना के डीएम ( Satna District Magistrate ) और गर निगम कमिश्नर राजेश शाही भी शामिल हुआ था. जिसके बाद उसका फोटो ध्वज को प्रणाम करते हुए वायरल हो गया. जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया.
क्यों भड़के कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तंखा?
वहीं इस आयेजन पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ( Vivek tankha MP ) भड़क गए. सांसद तंखा ने लिखा कि सतना में RSS ( Rashtriya swayn Sangh ) के कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वज प्रणाम करने की तस्वीर सतना कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त की हैं. ऐसे रिश्तों से लोक अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कैसे करा पायेंगे. और तंखा ने चुनाव आयोग ( Election Comission ) से मांग करते हुए लिखा कि ऐसे सब अधिकारियों को चुनाव संबंधित तैयारियों से दूर रखे.
चीया बीज के फायदे
सांसद ने मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी से की ये मांग
सांसद ने मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ( MP Chief Secretary ) से अपेक्षा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. क्या CS ऐसा करेंगे.उनको रिटायरमेंट के बाद दूसरा एक्सटेंशन दिया गया है।मप्र की 8 करोड़ जनता अधिकारियों से निष्पक्षता की अपेक्षा करती है. और सांसद ने कहा कि अधिकारी राजनीति करेंगे उनके सितारे गर्दिश में ज़रूर जाएंगे.