Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting Live: 5 बजे तक कहां, कितने फीसद डाले गए वोट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2221694

Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting Live: 5 बजे तक कहां, कितने फीसद डाले गए वोट

Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Live Voting Updates: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है. कई बड़ी सीटों पर आज के दिन चुनाव है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको फेज 5 वोटिंग का हर बड़ा अपडेट देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

 

Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting Live: 5 बजे तक कहां, कितने फीसद डाले गए वोट
LIVE Blog

Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Live Updates: लोकसभा चुनाव की आज दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है. यह वोटिंग  13 राज्य की 89 सीटों पर हो रहा है. जिनमें केरल की 20 सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें,  उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ सीटें, मध्य प्रदेश की सात सीटें शामिल हैं. पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ तथा जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा में एक-एक सीटों पर चुनाव होगा. 

26 April 2024
16:05 PM

लोकसभा इलेक्शन के लिए दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक 12 राज्यों में इतनी फीसद वोटिंग हुई है. 

असम में 70.66%
बिहार में 53.03%
छत्तीसगढ़ में 72.13%
जम्मू और कश्मीर में 67.22%
कर्नाटक में 63.90%
केरल में 63.97%
मध्य प्रदेश में 54.42%
महाराष्ट्र में 53.51%
मणिपुर में 76.06%
राजस्थान में 59.19%
त्रिपुरा में 76.23% 
उत्तर प्रदेश में 52.64% 
पश्चिम बंगाल में 71.84% 

16:05 PM

लोकसभा इलेक्शन के लिए दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक 12 राज्यों में इतनी फीसद वोटिंग हुई है. 

असम में 70.66%
बिहार में 53.03%
छत्तीसगढ़ में 72.13%
जम्मू और कश्मीर में 67.22%
कर्नाटक में 63.90%
केरल में 63.97%
मध्य प्रदेश में 54.42%
महाराष्ट्र में 53.51%
मणिपुर में 76.06%
राजस्थान में 59.19%
त्रिपुरा में 76.23% 
उत्तर प्रदेश में 52.64% 
पश्चिम बंगाल में 71.84% 

16:04 PM

3 बजे तक 12 राज्यों में इतनी फीसद हुई है वोटिंग

लोकसभा इलेक्शन में दूसरे फेज के लिए वोटिंग जारी है. 3 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा इलेक्शन कमीशन ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि अब तक 13 प्रदेशों में कहां कितनी वोटिंग हुई हैं. 

Assam 60.32%  
Bihar 44.24%  
Chhattisgarh 63.32%  
Jammu And Kashmir 57.76%  
Karnataka 50.93%  
Kerala 51.64%  
Madhya Pradesh 46.50%  
Maharashtra 43.01%  
Manipur 68.48%  
Rajasthan 50.27%  
Tripura 68.92%  
Uttar Pradesh 44.13%  
West Bengal 60.60%

15:19 PM

12 राज्यों में इतनी फीसद हुई है वोटिंग

लोकसभा इलेक्शन में दूसरे फेज के लिए वोटिंग जारी है. 1 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा इलेक्शन कमीशन ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि अब तक 13 प्रदेशों में कहां कितनी वोटिंग हुई हैं. 

उत्तर प्रदेश: 35.73%
बिहार: 33.80%
महाराष्ट्र: 31.77% 
 राजस्थान: 40.39%
केरल: 39.26%
मध्य प्रदेश: 38.96%
कर्नाटक: 38.23%
त्रिपुरा: 54.47%
मणिपुर: 54.26%
छत्तीसगढ़: 53.09%
पश्चिम बंगाल: 47.29
असम: 46.31%
जम्मू-कश्मीर: 42.88%

15:00 PM

मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव का कहना है, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. देश भर में सभी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जीत रहे हैं.

 

 

12:49 PM

 

UP, बिहार और छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 24 से  35 फीसदी तक मतदान  
छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 35 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. यहाँ पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. 11 बजे तक सबसे ज्यादा पूर्णिया में 25.90 प्रतिशत, कटिहार में 22.65 प्रतिशत, किशनगंज में 21.94 प्रतिशत, भागलपुर में 19.27 प्रतिशत तथा सबसे कम बांका में 18.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. यूपी में सुबह 11 बजे तक 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 24 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान जारी है.चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने कहा कि अमरोहा में 28.45 प्रतिशत, मेरठ में 25.67 प्रतिशत, बागपत में 22.74 प्रतिशत, गाजियाबाद में 23.19 प्रतिशत, गौतम बौद्ध नगर में 24.26 प्रतिशत, बुलंदशहर में 23.43 प्रतिशत, अलीगढ़ में 24.42 प्रतिशत वोट पड़े. मथुरा में 23.07 सुबह 11 बजे तक. इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में 1.67 करोड़ से अधिक मतदाता, 7,797 मतदान केंद्र और 17,704 पोलिंग बूथ हैं.

12:40 PM

11 बजे तक का वोटर टर्नआउट

असम 27.43%
बिहार 21.68%
छत्तीसगढ़ 35.47%
जम्मू और कश्मीर 26.61%
कर्नाटक 22.34%
केरल 25.61%
मध्य प्रदेश 28.15%
महाराष्ट्र 18.83%
मणिपुर 33.22%
राजस्थान 26.84%
त्रिपुरा 36.42%
उत्तर प्रदेश 24.31%
पश्चिम बंगाल 31.25%

12:28 PM

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर ईसीआई को नोटिस जारी किया है जिसमें इस आशय के नियम बनाने के निर्देश देने की मांग की गई है कि यदि नोटा को बहुमत मिलता है, तो विशेष निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव को शून्य घोषित कर दिया जाएगा और निर्वाचन क्षेत्र में नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा. याचिका में यह कहते हुए नियम बनाने की भी मांग की गई है कि नोटा से कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों को 5 साल की अवधि के लिए सभी चुनाव लड़ने से रोक दिया जाएगा.

11:38 AM

SC द्वारा VVPAT पर्चियों के साथ ईवीएम वोटों के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिका को खारिज करने के बाद, बघेल ने कहा, "हम SC के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन VVPAT पर्चियों का 100% सत्यापन होना चाहिए."

 

 

11:32 AM

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं से बातचीत भी की. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान हो रहा है.

 

11:07 AM

केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर कहते हैं, "...मैं देश के सभी युवाओं और लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बड़े पैमाने पर आएं और जितना संभव हो सके अपना वोट डालें... यह अवसर पांच साल बाद आता है इसलिए आएं और वोट करें..."

10:52 AM

केरल में वाम दल की जीत होगी: CM पिनाराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इसके बाद सीएम ने कहा कि राज्य में वाम दल ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. सीएम विजयन ने कहा, "लहर बहुत स्पष्ट है. वामपंथी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. केरल में केंद्र विरोधी और कांग्रेस विरोधी यूडीएफ की भावनाएं बहुत स्पष्ट हैं. इसलिए हम बड़ी जीत हासिल करेंगे." केरल में मतदाताओं के विचार बिल्कुल स्पष्ट हैं. भाजपा का यहां कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के खिलाफ भी ऐसी ही भावना है क्योंकि उनके 18 सांसदों ने पिछले पांच वर्षों में राज्य के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा न केवल हारेगी, बल्कि वह केरल की 20 सीटों में से किसी में भी दूसरे स्थान पर भी नहीं आने वाली.

10:20 AM

9 बजे तक किस राज्य में कितने फीसद हुई रेटिंग

9 बजे तक असम में 9.71, बिहार में 9.84, चंडीगढ़ में 15.42, जम्मू-कश्मीर में 10.39, कर्नटक में 9.21, केरल में 11.98, मध्य प्रदेश में 13.82, महाराष्ट्र में 7.45, मणिपुर में 15.49, राजस्थान में 11.77, त्रिपुरा में 16.65, उत्तर प्रदेश में 11.67 और वेस्ट बंगाल 15.68 फीसद वोटिंग हुई है.

09:59 AM

LokSabha Elections 2024 के दूसरे चरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, "...देश के अंदर उत्साह और 10 साल में पीएम मोदी के काम को लेकर लोगों में जो उत्साह और आशावाद है. उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि लोग पीएम के कार्यों को आशीर्वाद दें और देश के अंदर मोदी सरकार के 'संकल्प' को पूरा करने में हमें मदद मिलेगी और पीएम मोदी ने देश को एक नई दिशा दी है.

 

09:50 AM

Manipur Phase 2 Polling: उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.

 

09:05 AM

Rajasthan lok sabha chunav 2024 live: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा,"हमें लगता है कि कांग्रेस राजस्थान में डबल डिजिट्स में सीटें जीतेगी, हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए...वोट का बहुत महत्व है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम बड़ी संख्या में मतदान करें...ये चुनाव महज चुनाव नहीं हैं, ये संविधान बचाने के लिए चुनाव हैं..."

 

08:44 AM

lok sabha chunav 2024 live: चुनाव के दौरान पीएम मोदी की अपील

नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं से शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीट के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जितना अधिक मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा. मेरा अपने युवा मतदाताओं और देश की नारीशक्ति से यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है.’’ 

08:32 AM

Kerala lok sabha chunav 2024 live: केरल के अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल कहते हैं, "मुझे विश्वास है कि एलेप्पी के लोग मेरे साथ खड़े होंगे. केरल में, यूडीएफ सभी 20 सीटों पर जीत हासिल करेगा, वायनाड, केरल के लोग दिखाएंगे कि वे राहुल गांधी के साथ हैं.''

08:24 AM

Bengaluru Lok Sabha Polling Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के बीईएस पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.

08:12 AM

Karnataka lok sabha chunav 2024 live: बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, "मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए है कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, कौन संसद में मेरी आवाज बनेगा... ऐसे उम्मीदवार को चुनना बहुत महत्वपूर्ण है जिसे आप चुनें।" विश्वास करता हूं, और मैंने उस उम्मीदवार को वोट दिया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं और जो घोषणापत्र वे लाए हैं और बदलाव के लिए, उस नफरत और विभाजनकारी राजनीति के कारण जो हमने पिछले दशक में देखी है...

 

07:56 AM

MP lok sabha chunav 2024 live: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का कहना है, "मैंने सफलतापूर्वक अपना वोट डाल दिया है...मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं..."

 

07:41 AM

Bihar lok sabha chunav 2024 live: पप्पू यादव बोले मुझे नहीं लगता है किसी से डर

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव कहते हैं, "...मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा और मैं उनका बेटा हूं, मुझे उनका आशीर्वाद मिला. लोग मेरी राजनीतिक हत्या करना चाहते थे. मुझ पर दबाव डाला गया, पुलिस ने मुझे परेशान किया और मेरी गाड़ी भी छीन ली." कल भी मेरी हत्या की कोशिश की गई...सांसद, विधायक ने यहां आतंक फैलाने की कोशिश की...मेरे खिलाफ अपराधियों और माफियाओं को भी यहां बुलाया गया...यह सिर्फ लोगों का आशीर्वाद है...उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है और पैसे से कुछ भी हो सकता है...किसी ने आकर महाभारत की स्क्रिप्ट लिखी, वो मेरे कांग्रेस में विलय के बाद पटना में लिखी गई थी...अब पूर्णिया की पूरी जनता महाभारत की पूरी स्क्रिप्ट देखेगी 4 जून को मैं भी इसे देखूंगा. यह एक नई राजनीति की शुरुआत होगी."

 

07:41 AM

Rajasthan lok sabha chunav 2024 live: बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में आज 13 सीटों पर मतदान हो रहा है.

07:23 AM

Manipur Lok Sabha Chunav 2024 Live: मणिपुर के उखरुल आउटर में 94 साल की एक महिला वोट डालने पहुंचीं. बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान होगा.

 

07:20 AM

Bengaluru Lok Sabha Phase 2 Voting पर सुधा मूर्ति ने लोगों को संदेश दिया है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा,"मैं हर किसी से कहना चाहती हूं- घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो. मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं. मैं युवाओं से अनुरोध करती हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें."

 

07:17 AM

किन-किन सीटों पर होना है चुनाव?

असम- करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर
बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
जम्मू और कश्मीर- जम्मू
कर्नाटक- उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार
केरल- कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
उत्तर प्रदेश-अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, बुलन्दशहर
पश्चिम बंगाल- दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
मणिपुर- बाहरी मणिपुर
राजस्थान- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
त्रिपुरा- त्रिपुरा पूर्व
मध्य प्रदेश- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
महाराष्ट्र- बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी

07:14 AM

Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे फेज की वोटिंग शुरू हो गई है. यह वोटिंग 12 राज्यों की 89 सीटों पर हो रही है.

07:14 AM

Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे फेज की वोटिंग शुरू हो गई है. यह वोटिंग 12 राज्यों की 89 सीटों पर हो रही है.

Trending news