भारत ने की इजराइल-हमास युद्ध पर बातचीत की पुनः अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1963076

भारत ने की इजराइल-हमास युद्ध पर बातचीत की पुनः अपील

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच तेज़ी से बढ़ते युद्ध में, भारत ने एक बार फिर तनाव कम करने की अपील की है, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि इज़राइल -हमास के इस संघर्ष के बीच आम नागरिकों की हत्या की बढ़ती संख्या के कारण भारत ने की है ये कोश्शि.

भारत ने की इजराइल-हमास युद्ध पर बातचीत की पुनः अपील

Izrael-Hamas War- भारत ने डिप्लोमेटिक  तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों को मानते हुए इज़राइल और हमास के बीच शत्रुता को कम करने की मांग की, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संघर्ष क्षेत्रों में फंसे नागरिकों के लिए भारत के निरंतर समर्थन पर जोर दिया और विश्व भर में शांति और सुरक्षा के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की करी  शुरुवात   

करी तनाव कम करने की अपील
भारत ने इजराइल-हमास युद्ध में तनाव कम करने की अपील की है, जहां अब तक कई नागरिकों की मौत हो चुकी है और साथ हे साथ अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है और संघर्ष में फंसे लोगों को मानवीय राहत प्रदान करने के प्रयासों को समर्थन दिया है इतना ही नहीं भारत 
पालेस्टाइनी नागरिकों के लिए मानवीय सहायता देने पर भी निरंतर विचार कर रहा है. इसके चलते भारत  ने युद्ध के समय और बाद में विचारशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया है और बिना किसी भयानक प्रतिस्पर्धा के संघर्षों को सुलझाने का समर्थन किया है.

भारत ने की पीस अपील 
7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर हमलों के बाद, इजराइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाना शुरू किया था इसके बाद, इंटरनेशनल कम्युनिटी में बढ़ते तनाव के कारण, भारत ने अपने संबंधित तरीके से मुद्दा को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की है भारत ने इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध के संबंध में एक बार फिर विश्व समुदाय को सुलह की दिशा में कदम बढ़ाने की पुनः अपील की है, साथ ही मानवीय सहायता के माध्यम से फलस्तीनी लोगों की मदद करने का उद्दीपन किया है.भारत ने इस घातक संघर्ष में सुधार की संभावना को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका ग्रहण की है और विश्व सामंजस्य में शांति और सुरक्षा की दिशा में साझा उत्साह दिखाया है.

Trending news