Mukhtar Ansari News: बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर खबर आ रही है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने भी अब्दुल्ला आजम जैसे कदम उठाया है. दरअसल जिस तरह अब्दुल्ला आजम के पास फर्जी दस्तावेज थे, उसी तरह मुख्तार अंसारी के पास बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी बैरक से कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिसमें नाम और जन्मतिथि अलग-अलग हैं.
Trending Photos
Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार किए जाने वाले मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) इन दिनों जेल में कैद हैं. लेकिन इस बीच उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया. यह मुकदमा 'मुख्तार-मोख्तार' मामले को लेकर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के लिए वर्तनी और तारीख में बदलाव के चलते धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल मुख्तार अंसारी शुक्रवार की रात छापे के दौरान उसके बैरक से बरामद निजी दस्तावेजों के बाद मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उसके नाम की वर्तनी और जन्मतिथि अलग-अलग थी. पुलिस ने बताया कि FIR बांदा के कोतवाली थाने में दर्ज की गई है. इस संबंध में डीएम ने बांदा, दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन ने पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार की रात करीब नौ बजे जेल में छापा मारा था.
कोतवाली के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया, "तलाशी के दौरान मुख्तार के बैरक से वोटर आईडी, आधार और पैन कार्ड बरामद हुआ. इन दस्तावेजों में उसकी जन्मतिथि और नाम की स्पेलिंग में अंतर पाया गया." सिंह ने कहा कि डीएम के हुक्म पर कार्रवाई करते हुए बरामद दस्तावेजों की जांच पुलिस को सौंप दी गई है. सिंह ने कहा, हमने एक जांच की और पाया कि मतदाता पहचान पत्र में उनकी जन्म तिथि 1959 थी, जबकि आधार और पैन कार्ड पर उनकी जन्म तिथि 1963 बताई गई थी.
साथ ही, आधार और मतदाता पहचान पत्र में उसका नाम मुख्तार के रूप में उल्लेखित है, लेकिन पैन कार्ड यह मोख्तार है. बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुख्तार अंसारी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उधर, जेल में चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस जराए ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से कैदियों पर सख्त नजर रखी जा रही है. बांदा जेल में बंद मुख्तार के खिलाफ अब 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसकी 575 करोड़ रुपये की जायदाद और अपराध के माध्यम से अर्जित संपत्ति को जब्त किया गया है.
बता दें कि इसी से मिलते जुलते मामले में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर चुके हैं. इस मामले में उनको अदालत की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद अपनी विधायकी भी खोनी पड़ी थी.
ZEE SALAAM LIVE TV