पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा अन्य घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2581071

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा अन्य घायल

Road Accident in Pakistan: पाकिस्तान में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग तीन बड़े हादसे हुए, जिसमें कुल 34 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. यहां लगातार हो रहे दर्दनाक सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह खराब रखरखाव वाले गाड़ी, जर्जर सड़कें और सड़क सुरक्षा उपायों में बड़ी लापरवाही है.

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा अन्य घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना जिले के फतेह जंग इलाके के पास मोटरवे पर हुई. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह बस के चालक ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह दुखद दुर्घटना हुई. नेशनल हाईवे और मोटरवे पुलिस के अफसरों ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बस पूर्वी बहावलपुर जिले से संघीय राजधानी इस्लामाबाद जा रही थी.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बचावकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां दो मुसफिरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इससे पहले सोमवार सुबह देश के दक्षिणी सिंध प्रांत के नौशहरो फिरोज जिले में एक वैन और ट्रेलर आपस में टकरा गए, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए.

सिंध सड़क हादसे में 10 लोगों मौत
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इससे पहले 25 जून, 2023 को सिंध प्रोविंस के नवाब शाह जिले में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा अन्य घायल हो गए थे.

इस वजह से पाकिस्तान में अक्सर होती सड़क हादसे
पाकिस्तान में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसका मुख्य कारण खराब रखरखाव वाले गाड़ी, जर्जर सड़कें और सड़क सुरक्षा उपायों में बड़ी लापरवाही है.

Trending news