जंगबंदी शुरू होने से पहले नेतन्याहू ने दी चेतावनी; बताया कि वजह से खत्म हो सकता है समझौता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2607547

जंगबंदी शुरू होने से पहले नेतन्याहू ने दी चेतावनी; बताया कि वजह से खत्म हो सकता है समझौता

Israel Hamas: आज इजरायल और हमास के दरमियान जंगबंदी शुरू हो रही है. इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर वह रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं देता है तो जंगबंदी शुरू नहीं होगी.

जंगबंदी शुरू होने से पहले नेतन्याहू ने दी चेतावनी; बताया कि वजह से खत्म हो सकता है समझौता

Israel Hamas: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार की सुबह कहा कि गाजा में युद्ध विराम तब तक शुरू नहीं होगा जब तक इजरायल को हमास से रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती. उन्होंने कहा, "इज़राइल समझौते का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा." उन्होंने मकामी वक्त सुबह 8:30 बजे जंगबंदी शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले एक बयान में चेतावनी दोहराई. हमास ने नामों को सौंपने में देरी के लिए "तकनीकी कारणों" को जिम्मेदार ठहराया. इसने एक बयान में कहा कि यह पिछले हफ्ते घोषित जंगबंदी समझौते के लिए प्रतिबद्ध है.

दोबारा कर सकता है हमला
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर जंगबंदी के दूसरे चरण के लिए बातचीत नाकाम हो जाती है, तो उनका देश हमास के खिलाफ जंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. रविवार को जंगबंदी शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक टेलीविज़न भाषण में, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि जंगबंदी "अस्थायी" है और इजरायल ने गाजा में हमले फिर से शुरू करने का अधिकार सुरक्षित रखा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए उसे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सपोर्ट भी है. नेतन्याहू ने कहा, "हमने मध्य पूर्व की सूरत बदल दी है", इससे पहले उन्होंने कहा कि हमास अब "पूरी तरह से अकेला" है.

यह भी पढ़ें: हमास के आगे झुका इजरायल! 700 फिलिस्तीनियों को कैद से करेगा रिहा, जानें कब लागू होगा सीजफायर

समझौते के बाद मारे गए 120 लोग
हमास की तरफ से रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों की एक लंबी सूची पहले ही इज़रायली मीडिया की तरफ से छापी जा चुकी है, लेकिन अफसरों की तरफ से इसकी तस्दीक नहीं की गई है. लेकिन इज़रायली अफसरों का कहना है कि उन्हें अभी तक उन तीन बंधकों के नाम नहीं मिले हैं जिन्हें रविवार को रिहा किया जाना है. इस बीच इज़रायल ने गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखे हैं- हमास के अफसरों का कहना है कि बुधवार को समझौते के ऐलान के बाद से 120 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

रिहा किए जाएंगे भंधक
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के दरमियान जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक अगले कुछ हफ़्तों में 1,890 फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है. समझौते की शर्तों के तहत, इज़राइल भी गाजा से अपनी सेना वापस बुलाना शुरू कर देगा. पहले बंधकों को किस जगह पर सौंपा जाएगा, इसके बारे में जानकारी नहीं है. एक सीनियर इज़राइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि उत्तरी, मध्य और दक्षिणी गाजा में सीमा के पास तीन रिसेप्शन पॉइंट तैयार किए गए हैं. इससे पहले, हमास के एक करीबी सूत्र ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया था कि रिहा किए जाने वाले पहले तीन बंधक औरतें होंगी.

Trending news