US राष्ट्रपति ने दी सख्त चेतावनी; अगर कायम नहीं रहा इजरायल-हमास जंगबंदी समझौता, तो बुरा होगा अंजाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2607652

US राष्ट्रपति ने दी सख्त चेतावनी; अगर कायम नहीं रहा इजरायल-हमास जंगबंदी समझौता, तो बुरा होगा अंजाम

Israel Hamas: इजरायल हमास के दरमियान जंगबंदी का समझौता हो चुका है. जल्द ही दोनों कैदियों और बंदियों की अदला बदली करेंगे. ऐसे में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर दोनों समझौता नहीं करते हैं तो सब बर्बाद हो जाएगा.

US राष्ट्रपति ने दी सख्त चेतावनी; अगर कायम नहीं रहा इजरायल-हमास जंगबंदी समझौता, तो बुरा होगा अंजाम

Israel Hamas: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. उन्होंने एक बार फिर चेतावनी दी कि यदि दोनों पक्ष जंगबंदी-बंधक समझौते को कायम नहीं रखेंगे तो "सब कुछ बिगड़ जाएगा". ट्रंप ने शनिवार को एनबीसी न्यूज को फोन पर दिए इंटरव्यू में बताया कि वह "जल्द ही" नेतन्याहू से मिलने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने संभावित बैठक के बारे में अधिक जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया.

ट्रंप बोले सब ठीक है
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि "इसका अंत होना चाहिए" लेकिन उन्हें "वही करते रहना चाहिए जो उन्हें करना है." जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि समझौते के तहत गाजा में हमास की तरफ से बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कर दिया जाएगा, तो ट्रंप ने कहा, "सब ठीक है, हम बहुत जल्द ही देखेंगे, और बेहतर होगा कि यह समझौता कायम रहे." उन्होंने कहा कि अमेरिका समझौते का पालन सुनिश्चित करने के लिए "सम्मान" की मांग करेगा और ऐसा नहीं होने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: जंगबंदी शुरू होने से पहले नेतन्याहू ने दी चेतावनी; बताया कि वजह से खत्म हो सकता है समझौता

सम्मान देने से कायम रहेगा समझौता
ट्रंप ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका को फिर से सम्मान मिलना चाहिए, और उसे जल्द सम्मान मिलना चाहिए. लेकिन सम्मान वह पहला शब्द है जिसका मैं इस्तेमाल करता हूं. अगर वे हमारा सम्मान करते हैं, तो यह कायम रहेगा. अगर वे हमारा सम्मान नहीं करते हैं, तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा." ट्रंप के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और उनके भावी मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने सीजफायर समझौते को सुविधाजनक बनाने में बाइडेन प्रशासन के साथ काम किया है, जिसके रविवार को लागू होने की उम्मीद है. 

रविवार को होनी है जंगबंदी
वर्तमान में, 1,904 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को रविवार से रिहा किया जाना है, हालांकि हमास ने अभी तक इजरायल को नामों की सूची नहीं दी है. ट्रंप ने एनबीसी को बताया कि उनका प्रशासन "अच्छी सरकार" के साथ युद्ध विराम समझौता बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगा.

Trending news