Punjab: पंजाब के कपूरथला में एक कश्मीर शॉल बेचने वाले पर हमला हुआ है. इस हमले में वह गंभीर तौर पर घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Punjab: पंजाब के कपूरथला में कश्मीरी शॉल बेचने वाले पर हमला किया गया. इसके साथ ही उसके पैसे और जरूरी सामान भी लूट लिया गया. पीड़ित की पहचान मोहम्मद शफी खोजा के तौर पर हुई है. आरोप है कि तीन लोंगों ने शफी पर शॉल बेचने के दौरान हमला किया. बदमाशों ने न केवल शॉल विक्रेता की पिटाई की, बल्कि उसका सामान भी छीन लिया. शफी इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गया.
आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित शख्स कुपवाड़ा का रहने वाला है.
प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने पंजाब सरकार के सामने इस मसले मामला उठाया है और हमलावरों को पकड़ने की गुजारिश की है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक जेकेएसए ने एक बयान में कहा, "हमने पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा से बात की है, जिन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं." एसोसिएशन ने कहा, "दोषियों को उनके किए की सजा मिलेगी.कश्मीरी छात्रों और शॉल विक्रेताओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."
इससे पहले हिमाचल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक महिला तीन कश्मीरी शॉल बेचने वालों को खदेड़ती नजर आ रही थी. वीडियो में महिला कहती दिख रही थी कि वह संगठन से जुड़ी हुई है और यहां अपना सामान नहीं बेच सकते. महिला कहती है कि आप लोगों को भारत में आने की जरूरत नहीं है. जिस पर फेरी वाले कहते हैं कि कश्मीर भी तो भारत का हिस्सा है. हालांकि बाद महिला पुलिस के सामने तीनों से माफी भी मांगती दिखती है.