Muslims Constructing Tmeple: उत्तर प्रदेश के बरेली में चार मुस्लिम कारीगर शिव मंदिर बना रहे हैं. वह मंदिर में नंगे पांव काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस्लाम को मानते हैं लेकिन हिंदू धर्म की इज्जत करते हैं.
Trending Photos
Muslims Constructing Tmeple: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से एकता की एक अनोखी मिसाल सामने आई है. बरेली के इज्जत नगर थाना इलाके में शिव मंदिर बनाने के लिए चार मुस्लिम कारीगरों को भर्ती किया गया है. ये कारीगर आसिफ शेख, मेहंदी हसन, इमरान खान और मुस्तकीम खान हैं. ये लोग पिछले 6 महीने से पत्थर की नक्काशी और लोहे का काम कर रहे हैं. इन लोगों के बनाए मंदिर में ही शिवलिंग और हनुमान की मूर्ती रखी जाएंगी.
मजहब में दुश्मनी नहीं है
टाइम्स ऑफ इंडियान ने आसिफ शेख के हवाले से लिखा है कि "हमारे मजहब में दुश्मनी नहीं है. हाल के सालों में मजहब के नाम पर बंटवारा सियासत के अलावा कुछ नहीं है. लोगों को भाईचारे के लिए काम करना चाहिए. जब मैं किसी मंदिर में जाता हूं, तो मैं अपने जूते उतारने में नहीं हिजकिचाता. मैं इस्लाम को मानता हूं लेकिन हिंदू धर्म की भी इज्जत करता हूं."
SHO ने की मंदिर बनाने की पहल
जिस मंदिर में मुस्लिम कारीगर काम कर रहे हैं. यह 70-80 साल बना था. इसमें इलाके के लोग पूजा करने आते हैं. यहां पर पहले लोगों ने सिंपल जगह पर शिवलिंग और हनुमान की मूर्ती की पूजा की. सबसे पहले यहां SHO जयशंकर सिंह ने मंदिर बनाने की पहल की. इसके बाद दूसरे अफसरों ने भी उनका साथ दिया. इसके बाद मंदिर बनाने के लिए अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने से क्या होती है शांति भंग? चार लोग गिरफ्तार
मुस्लिम कारीगर बना रहे मंदिर
मुस्लिम कारीगर मंदिर के अंदर सर्दी में नंगे पांव काम कर रहे हैं. उन्होंने एक टोपी पहनी हुई है. ये अलग ही नजारा है. इमरान और मुस्तकीम ने मेरठ से कारीगरी सीखी है. इसके अलावा आसिफ और मेहंदी ने बरेली में ही काम सीखा है. वह पहले से ही मंदिर बनाने के काम में लगे हुए हैं. उन्हें झारखंड से भी मंदिर बनाने के लिए नेवता आ चुका है.
जल्द ही स्थापित होगी मूर्ति
SHO विजेंद्र सिंह के मुताबिक मंदिर बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. मंदिर बनाने के काम को बारीकी से देखा जा रहा है. शिवलिंग और हनुमान की मुर्ति को राजस्थान से मंगाया गया है. एक हफ्ते के अंदर इन मुर्तियों को रीति रिवाज के साथ स्तापित किया जाएगा.