Hamas के लड़ाकों का यूनिफॉर्म में सड़कों पर उतरना, क्या इजराइल के लिए है कोई संदेश?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2608875

Hamas के लड़ाकों का यूनिफॉर्म में सड़कों पर उतरना, क्या इजराइल के लिए है कोई संदेश?

Israel Hamas War: गाजा में सीजफायर हो गया है और हमास ने तीन कैदियों को इजराइल को सौंपा है. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने नेतन्याहू को एक संदेश देने का काम भी किया है.

Hamas के लड़ाकों का यूनिफॉर्म में सड़कों पर उतरना, क्या इजराइल के लिए है कोई संदेश?

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग अब रुक गई है. हमास ने तीन बंधकों को छोड़ा है, वहीं इजाइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. गाजा के लड़ाके इजराइली बंधकों को रिहा करते हुए पूरी यूनिफॉर्म में और भारी तादा में दिखाई दिए. ऐसे में लोग इसके कई मतलब निकाल रहे हैं. जानकारों का कहना है कि हमास इजराइली प्रधानमंत्री को एक संदेश देना चाहता था.

किन लोगों को किया गया रिहा

हमास ने तीन महिलाओं के रिहा किया है. रोमी डोमोन और एमिली है. उनकी रिहाई के दौरान भारी तादाद में हमास के लड़ाके सड़कों पर दिखाई दिए. अपने माथों पर हरी पट्टी बांधी हुई थी और वह पूरी यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे थे.

क्या हमास देना चाहता है संदेश

जानकारों का मानना है कि इस तरह इकट्ठा होने से हमास यह संदेश देना चाहता है कि वह इजराइल की इतनी बमबारी के बाद भी सही सलामत है और किसी भी खतरे से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारी तादादा में इकट्ठा होकर, हाथों में भारी हथियार थामकर वह इजराइली पीएम को बताना चाहता है कि उनके हमलों से इसे न के बराबर नुकसान हुआ है.

हमास की रणनीति

बता दें, हमास इजराइल की सेना से टनल्स के जरिए लड़ रहा था. ऐसा माना जाता है कि गाजा में हमास की टनल्स कई सौ किलमीटर्स दूर तक फैली हुई हैं. यह कुछ मकड़ी के जाल जैसी हैं. कई जगहों में इसमें एक कार चलने तक की भी जगह है. हमास ने अपने नेता याह्या सिनवार को भी इसमें छिपाया हुआ था. हालांकि, वह बाहर आया और इजराइल के साथ फायरिंग में मारा गया.

हमास को कितना हुआ नुकसान

इस जंग में कितने हमास के लड़ाके मारे गए इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है. लेकिन, इजराइल ने संगठन के टॉप लीडरशिप को निपटा दिया. हमास-इजराइल के बीच सीजफायर के लिए बातचीत करने वाले इस्लमाइल हानियेह को आईडीएफ ने पहले निपटाया, इसके बाद अक्टूबर 7 अटैक के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को भी मौत के घाट उतार दिया.

Trending news