अगर आपको भी बार बार प्यास लगती है या बात करते करते होंठ सूख जाते हैं तो आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. जान लें कौन सी बीमारी के क्या हैं लक्षण?
Trending Photos
Excessive Thirst: कहते हैं कि पानी पीना अच्छी बात है लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी चीज़ ठीक नहीं होती है. हर दूसरे तीसरे घंटे में पानी पीना आम बात है लेकिन अगर हर आधे-एक घंटे में प्यास महसूस होने लगे तो यह एक टेंशन की बात है. साफ तौर पर ज़्यादा प्यास लगना (Excessive Thirst) किसी बीमारी की ओर भी इशारा है. आपको अगर हर थोड़ी देर में प्यास लगती है तो आपको नीचे बताइ गईं सभी बीमारियों की जांच करानी चाहिए ताकि वक्त रहते उसका इलाज हो सके.
डिहाइड्रेशन (Dehydration)
यह एक रोग तो नहीं है लेकिन हेल्थ से जुड़ इशू ज़रूर है. अगर आपके शरीर में पानी या लिक्विड की कमी होगी तो आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है. डिहाइड्रेशन होने पर चक्कर आना, उल्टी होना, सिर में दर्द और दस्त लगने जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
डायबिटीज (Diabetes)
अगर आपको बार बार प्यास लगती है तो आपको डायबिटीज़ की बीमारी भी हो सकतै है. जिसे लोग अक्स शुगर भी कहते हैं. डायबिटीज के 2, 3 टाईप्स होते हैं. जिनमें शरीर फ्लुइड्स को ठीक तरह से रेगुलेट नहीं कर पाता और शरीर में पानी की कमी होने लगती है. इसकी जांच कराने पर आपको किस तरह की डायबिटीज़ हुई है आपको पता लग जाएगा.
ड्राई माउथ (Dry Mouth)
यह भी पढ़ें: कीबोर्ड पर A से Z तक उल्टे-पुल्टे क्यों होते हैं अल्फाबेट, जानिए क्या है इसका राज़?
ड्राई माउथ भी एक तरह परेशानी जिसमें हर थोड़ी देर में पानी पीने ची चाहत होती है. ड्राई माउथ खुद भी किसी अन्य रोग का लक्षण हो सकता है. साथ ही, जब मुंह की ग्रंथियां सलाइवा ठीक तरह से नहीं बनातीं तब ड्राई माउथ की समस्या होती है. इससे मुंह से बदबू आना, होठों का दांतों से चिपकना आदि.
अनीमिया (Anemia)
शरीर में रेड ब्लड सेल्स के कम हो जाने पर अनीमिया रोग हो जाता है. इसे आम भाषा में खून की कमी भी कहते हैं. अनीमिया होने पर बहुत ज्यादा प्यास नहीं लगती लेकिन जैसे-जैसे हालत बिगड़ती है वैसे-वैसे प्यास भी लगनी शुरू हो जाती है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.