PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मुस्लिम देश कुवैत के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कुवैत में रह रहे भारतीय मजदूरों से बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार के लिए 10-12 घंटे काम करते हैं इसलिए मैं भी अपने परिवार के लिए काम करता हूं.
Trending Photos
PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया. पीएम मोदी ने कुवैत के मीना अब्दुल्ला इलाके में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात करते हुए कहा कि आप मेहनत अपने परिवार के लिए करते हैं. मैं भी परिवार के लिए काम करता हूं. मेरे परिवार में एक सौ चालीस करोड़ लोग हैं. चालीस साल के बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और सबसे पहले अपने भाई बहनों को मिलने जा रहा है. मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आप सबसे मिलने का अवसर मिला. आपका प्यार मुझे यहां तक खींच कर लाया है.
परिवार के लिए काम करते हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं 2047 विकसित भारत की बात करता हूं, तो इसकी वजह यही है कि मेरे देश में इतनी दूर आकर मजदूरी करने वाला मेरा एक श्रमिक साथी भी सोचता कि मेरे गांव में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बने. यह मेरे देश की ताकत है. मैं दिन भर सोचता रहता हूं कि मेरा किसान कितनी मेहनत करता है, अपने खेत में हमारा श्रमिक कितनी मेहनत करता है. जब ये सब मेहनत करते हैं तो मुझे भी करनी चाहिए. अगर वो 10-11 घंटे काम करते हैं तो मुझे 11-12 घंटे करना चाहिए. मेरे परिवार में एक सौ चालीस करोड़ लोग हैं तो मुझे ज्यादा काम करना पड़ता है."
यह भी पढ़ें: सीमांचल की इतनी सीटों पर है मुसलमानों का दबदबा; तेजस्वी कर रहे साधने की कोशिश
क्या बोले मजदूर
बिहार के सिवान जिले के रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि मैं यहां 15 साल से काम कर रहा हूं. हम लोग जब आए थे उस समय हम लोगों को परिवार से बात करने में दिक्कत होती थी. कभी कभी घर पर बात करने के लिए एक एक हफ्ता हो जाता था लेकिन अभी हम लोग को इतनी सुविधा है कि हर समय बात कर सकते हैं. हमारे बिहार में जो आपने नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. उसके लिए भी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. इससे वहां के छात्रों को बहुत आगे बढ़ने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा.
भारत सरकार की प्रवासी भारतीयों के लिए योजनाएं
पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए भारतीय श्रमिकों से बातचीत की, उनका हालचाल पूछा और गल्फ स्पिक लेबर कैंप में नाश्ते के समय उनमें से कुछ के साथ एक मेज पर बैठे. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, "प्रधानमंत्री मोदी की ओर से गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा विदेशों में भारतीय श्रमिकों के कल्याण के लिए दिए गए महत्व का प्रतीक है. पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण के लिए ई-माइग्रेट पोर्टल, मदद पोर्टल और उन्नत प्रवासी भारतीय बीमा योजना जैसी कई पहल की हैं."