Asia Cup 2023: बारिश की वजह से भारत पाकिस्तान का मैच खराब हो गया. ऐसे में श्रीलंका में मैच कराए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस पर कहा जा रहा है कि गर्मी की वजह से UAE में मैच नहीं हुआ.
Trending Photos
Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सदर जय शाह ने मंगलवार को श्रीलंका में एशिया कप के मैचों की मेजबानी के फैसले के पीछे टीमों के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की गर्मी में वनडे खेलने की हिचक और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ऊंचे पदों पर अचानक बदलावों को जिम्मेदार ठहराया.
वनडे की तुलना टी20 ने नहीं
शाह ने PCB के पूर्व सदर नजम सेठी के हालिया बयानों के बाद इस फैसले का बचाव किया. सेठी ने कहा था कि अपने वक्त में उन्होंने मशवरा दिया था कि 2023 एशिया कप का प्रोग्राम श्रीलंका के बजाय UAE में किया जाये. श्रीलंका के कुछ हिस्सों में काफी बारिश हो रही है. शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘एशिया कप 2022 UAE में टी20 प्रारूप में खेला गया था. यहां इस बात पर जोर देना अहम है कि टी20 टूर्नामेंट का मुकाबला 100 ओवर (50-50 ओवर) के वनडे फॉर्मेट से नहीं की जा सकती है.’’
जख्मी हो सकते थे खिलाड़ी
उन्होंने लिखा, ‘‘इस ताल्लुक से ACC सदस्यों को अपने संबंधित ‘हाई परफॉरमेंस’ टीम से रिएक्शन मिला, जिसमें सितंबर के महीने में UAE में वनडे मैच खेलने को लेकर चिंता जताई गई थी. इस तरह के प्रोग्राम से खिलाड़ियों को थकान हो सकती थी और उनके चोटिल होने का जोखिम बढ़ सकता था, खासकर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले.’’ शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच लगातार बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और दोनों देशों के खेल प्रेमी रोमांचक मुकाबले से वंचित रह गए, जिसके बाद ACC की प्रोग्राम को लेकर आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान की खराब थी हालत
शाह ने कहा, ‘‘सभी पूर्ण सदस्य, मीडिया अधिकार हासिल करने वाले और स्टेडियम के अंदर के अधिकार हासिल करने वाले शुरु में पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर झिझक रहे थे. पाकिस्तान में तहफुज और इकोनॉमिक हालत को देखकर ये चिंतायें उठ रही थीं.’’
जयशाह ने निकाला हल
उन्होंने कहा, ‘‘ACC सदर के तौर पर मैं सभी के लिए हल निकालने के लिए कोशिश कर रहा था जिसमें सभी राजी भी हों. मैंने ACC मैनेजमेंट के साथ मिलकर PCB की तरफ से प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अपना लिया.’’ शाह ने कहा, ‘‘पर यह ध्यान रखना अहम है कि PCB के ऊंचे पद में काफी बदलाव हुए जिससे कर छूट और मैचों के बीमा को लेकर कुछ अहम पहलुओं के ताल्लुक से बातचीत हुईं.’’
सहवाग ली चुटकी
सेठी के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी टूर्नामेंट के प्रोग्राम की आलोचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘बारिश के वक्त तो चाय पकौड़े रखते हैं यार. एशिया कप भी रख दिया’’