सिकंदर रज़ा, कर्टिस कैंपर और जोश लिटिल ICC आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी, रजा को दो मैचों के लिए किया सस्पेंड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2002672

सिकंदर रज़ा, कर्टिस कैंपर और जोश लिटिल ICC आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी, रजा को दो मैचों के लिए किया सस्पेंड

ZIM vs IRE: ऑलराउंडर रज़ा पर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना लगाया गया है और दो डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं. साथ ही उन्हें मौजूदा तीन मैचों की सीरीज के बचे दो मैचों के लिए भी निलंबित कर दिया गया है. रजा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सीन विलियम्स संभालेंगे.

सिकंदर रज़ा, कर्टिस कैंपर और जोश लिटिल ICC आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी, रजा को दो मैचों के लिए किया सस्पेंड

Sikandar Raza Suspension: आईसीसी ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा और आयरलैंड के खिलाड़ी कर्टिस कैंपर ( Curtis Campher ) और जोश लिटिल पर जुर्माना लगाया है. तीनों को हरारे स्पोर्ट्स क्लब ( Harare Sports Club ) में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच पहले टी20 मैच के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया गया.

ऑलराउंडर रज़ा पर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना लगाया गया है और दो डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं. साथ ही उन्हें मौजूदा तीन मैचों की सीरीज के बचे दो मैचों के लिए भी निलंबित कर दिया गया है. रजा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सीन विलियम्स संभालेंगे. जबकि, आयरलैंड ( Ireland Cricket Team ) के कर्टिस कैंपर और जोशुआ लिटिल पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगाया गया है और साथ ही दोनों को एक डिमेरिट अंक भी मिला है. 

रज़ा पर कैम्फ़र और लिटिल ( Joshua Little ) की तरफ आक्रामक रूप से हमला करने और अपना बल्ला दिखाने का इल्जाम लगाया गया था और कैम्फ़र पर रज़ा की तरफ बढ़ने का भी इल्जाम था. रजा इतने आक्रमक हो गए थे कि बीच बचाव के दौरान मैदानी अंपायरों को भी धकेल दिया था.

वहीं, रज़ा ने शिकायत की थी कि लिटिल ने दौड़ने के वक्त उसका रास्ता रोक दिया था. कैंपर और लिटिल ने दोष को स्वीकार कर लिया. इसके बाद आईसीसी ( International Cricket Council ) मैच रेफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया गया और कानून के मुताबकि तीनों पर कार्रवाई की गई. 

रज़ा के खिलाफ  8 दिसंबर को मैदानी अंपायर फोर्स्टर मुतिज़वा और इकोनो चाबी और तीसरे अंपायर लैंगटन रूसेरे और चौथे अधिकारी क्रिस्टोफर फिरी ने केस दर्ज की थी.

 

Trending news