Pakistan vs Zimbabwe match: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे का आज बेहतरीन मुक़ाबला देखने को मिला. इस मैच को 1 रन की जीत के साथ ज़िम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिया है. टीम के गेंदबाज़ों ने जिस तरह परफार्म किया वह क़ाबिले तारीफ रहा.
Trending Photos
Pakistan vs Zimbabwe match: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच काफी बेहतरीन मुक़ाबला देखने को मिला. ज़िम्बाब्वे ने पाक को 1 रन से शिकस्त दी. इस मैच में जिस तरह ज़िम्बाब्वे ने परफॉर्म किया वह काफी क़ाबिले तारीफ रहा. हालांकि टीम 20 ओवरों में 130 रन ही बना पाई. लेकिन अपनी बॉलिंग से उसने पाकिस्तान को ये छोटा टारगेट भी अचीव करना मुश्किल कर दिया.
ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर पावरप्ले से ही प्रेशर बनाना शुरू कर दिया था. चौथे ओवर में बाबर आज़म का विकेट गया जिसके बाद पांचवे ओवर में मोहम्मद रिज़वान भी आउट हो गए. बाबर आज़म ने सिर्फ 9 गेंदों में 4 रन बनाए और रिज़वान ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए. जिसके बाद शान मसूद आए और 38 गेंदों में 44 रन बनाए. वह पाक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.
इस मैच में ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा ने काफी शानदार परफार्मेंस दी. उन्होंने चार ओवर में 25 रन दिए और तीन विकेट्स हासिल किए. आपको बता दें कि सिकंदर पाकिस्तान से ताल्लुक़ रखते हैं. उनकी बॉलिंग ने बल्लेबाज़ों को काफी परेशान रखा. इसके अलावा ईवान्स ने भी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया उन्होंने 4 ओवरों में 4 विकेट्स लिए और तीन विकेट हासिल किए.
Zimbabwe Win Matc
Khatarnak Ending...#PAKvsZIM#zimbabar pic.twitter.com/wVUFcBqxok— King (@anilchotusodani) October 27, 2022
यह मैच आख़िरी ओवर में जाकर काफी दिलचस्प हो गया. 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर ईवान्स ने मोहम्मद रिज़वान का विकेट लिया. जिसके बाद खेलने शाहीन अफरीदी आए. अब आख़िरी गेंद पर टीम को 3 रन की ज़रूरत थी. लेकिन शाहीन दूसरा रन लेते हुए आउट हो गए. पाक की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी फज़ीहत हो रही है. लोग ज़िम्बाब्वे जैसी टीम से हारने पर पाक टीम को ख़ूब ट्रोल कर रहे हैं.
— Aakash (@ThatSkyCaptain) October 27, 2022