IPL 2024 Retention: क्या हार्दिक जाएंगे मुंबई? बाकी टीमें इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिलीज
Advertisement

IPL 2024 Retention: क्या हार्दिक जाएंगे मुंबई? बाकी टीमें इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिलीज

IPL 2024 Retention: आगामी सीजन यानी IPL 2024 होने से पहले रिटेंशन के फैसले का दिन आईपीएल ने  26 नवंबर को तय की है, यानी आज ये फैसला हो जाएगा कि सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने किन प्लेयर्स को रिलीज किया और किन्हें रखा.

IPL 2024 Retention: क्या हार्दिक जाएंगे मुंबई? बाकी टीमें इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिलीज

IPL 2024 Retention: ICC वर्ल्ड कप खत्म होते ही अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है. हालाांकि,फैंस को नए सीजन के इंतजार से पहले उनकी नजर ऑक्शन की होती है. IPL में प्लेयर्स का निलामी बहुत रोमांच भरी होती है, लेकिन अब निलामी से पहले एक नया और मजेदार पड़ाव जुड़ गया है- प्लेयर रिटेंशन. यानी कोई  भी फ्रेंचाईजी खिलाड़ियों के निलामी से पहले किन प्लेयर्स को टीम रखेगी औक किन्हें बाहर करेगी.    

आगामी सीजन यानी IPL 2024 होने से पहले रिटेंशन के फैसले का दिन आईपीएल ने  26 नवंबर को तय की है यानी आज ये फैसला हो जाएगा कि सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने किन प्लेयर्स को रिलीज किया और किन्हें रखा. वहीं इससे पहले  ट्रेडिंग विंडो के जरिए कई खिलाड़यों की अदला-बदली हो चुकी है.

ट्रेडिंग विंडों में इन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली
इस बार ट्रेडिंग विंडों  काफी हलचल देखने को मिली, इस दौरान सबसे चर्चाएं गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पंड्या की हुई. जीटी कप्तान फिर से अपनी पुरानी आईपीएल टीम MI ( Mumbai Indians ) में लौट रहे हैं, अब इसका आज किसी भी वक्त अधिकारिक ऐलान हो सकता है.    

तेज गेंदबाद आवेश खान-बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, ऑलराउंडर शाहबाज अहमद-मयंक डागर और रोमारियो शेफर्ड पहले ही ट्रेड हो चुके हैं.  जबकि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नए सीजन को शुरू होने से पहली ही अपना नाम वापस ले लिया है.

IPL के नए सीजन से इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?
आईपीएल के सभी 10 फ्रेंचाइजियों की नजर इस वक्त खिलाड़ियों का सबसे अच्छी स्क्वाड तैयर करने की होगी, क्योंकि इस बार टीमें मौजूदा स्क्वाड में शामिल कई नामों को रिलीज कर सकती है. आइए जानते हैं किन खिलाड़यों को फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकते हैं. 

ये लिस्ट पिछले सीजन के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है,  जिसे रिलीज करने की संभावना है. 
 
MI: जोफ्रा आर्चर ( ENG ), राइली मेरेडिथ (AUS), झाय रिचर्डसन (AUS), पीयूष चावला (IND).

CSK: ड्वेन प्रिटोरियस (SA), काइल जैमीसन (NZ, सिसांदा मगाला (SA).

DC: रोवमैन पावेल (WI), मनीष पांडे (IND), इशांत शर्मा (IND), राइली रूसो (SA).

RCB: फिन ऐलन (NZ), दिनेश कार्तिक (IND), हर्षल पटेल (IND), वेन पार्नेल (SA).

KKR: शार्दुल ठाकुर (IND), लिट्टन दास (BAN), शाकिब अल हसन (BAN), टिम साउदी (NZ).

GT: मैथ्यू वेड (AUS), ओडियन स्मिथ (WI), दासुन शानका (SL), जॉशुआ लिटिल (IRE).

PBKS: मैथ्यू शॉर्ट (AUS), भानुका राजपक्षा (WI), सैम करन (ENG).

LSG: डेनियल सैम्स , दीपक हुड्डा (IND), आवेश खान (ट्रेड/IND)

SRH: हैरी ब्रूक (ENG), अकील होसैन (WI), आदिल रशीद (ENG).

RR: डोनोवन फरेरा (SA), जो रूट (ENG), ओबेद मैकॉय (WI), एडम जैंपा (AUS)

Trending news