DC vs GT Rishabh Pant at Arun Jaitley Stadium: एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडिय में नजर आएंगे ऋषभ पंत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1638742

DC vs GT Rishabh Pant at Arun Jaitley Stadium: एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडिय में नजर आएंगे ऋषभ पंत

DC vs GT Rishabh Pant at Arun Jaitley Stadium: आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच होने वाला है. इस मैच में ऋषभ पंत शिरकत करने वाले हैं.

DC vs GT Rishabh Pant at Arun Jaitley Stadium: एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडिय में नजर आएंगे ऋषभ पंत

DC vs GT Rishabh Pant at Arun Jaitley Stadium: आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच होने वाला है. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार आज ऋषभ पंत मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएठन के डारेक्टर श्याम शर्मा ने है. उनका कहना है कि- हां ऋषभ पंत आएंगे. वह आज स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

किए गए हैं खास इंतेजाम

ऋषभ पंत आसानी से मैच देख सकें इसके लिए खास इंतेजाम किए गए हैं. अगर गोल्फ कार्ट की जरूरत पड़ेगी तो उसका अरेंजमेंट किया जाएगा. वह जहां भी जाएंगे हम उनके रास्ते को सुगम बनाएंगे. मिस्टर रोहन जेटली डीसीसीए अध्यक्ष इसकी निगरानी खुद कर रहे हैं. उनकी सिक्योरिटी को डबल कर दिय गया है. ताकि उन्हें कोई डिस्टर्ब ना करे.

आपको जानकारी के लिए बता दें एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत पहली बार ग्राउंड पर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने बीच में घर से ही कई तस्वीरें साझा की थीं जिसमें वह रिहैब करते नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. वह दिल्ली से अपने होमटाउन नई दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई.

फिलहाल ऋषभ पंत की रिकवरी हो रही है. उनका इस बार का वर्ल्ड कर खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इससे पहले एशिया कप 2023 में भी वह नजर हीं आएंगे. ऋषभ का घुटने का ऑपरेशन हुआ है, जिसकी वजह से उनकी रिवरी में काफी टाइम लगने वाला है. फिलहाल उनकी जगह डेविड वॉर्रनर टीम की कमान संभाले हुए हैं. वहीं अक्षर पटेल के हाथों मे उपकप्तानी है. 

अगर बात करें मैच की तो दिल्ली और गुजरात का आज मुकाबला है. दिल्ली की कुछ खास शुरूआत नहीं हुई है. टीम पहला मैच ही हार गई. वहीं गुजरात जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में शिकस्त दी है.

Trending news