Trump Vs Mexico: मेक्सिको के पास कितनी बड़ी फौज, अमेरिका से युद्ध हुआ तो टिक पाएगा ये छोटा देश?

America Vs Mexico Army: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद अमेरिका और मेक्सिको के बीच हालात बिगड़ सकते हैं. ट्रंप ने आते ही मेक्सिको बॉर्डर पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है. चलिए जानते हैं कि किस देश की आर्मी ताकतवर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2025, 03:49 PM IST
  • मेक्सिको के पास 2,10,000 सैनिक हैं
  • अमेरिका के पास 13 लाख सक्रिय सैनिक
Trump Vs Mexico: मेक्सिको के पास कितनी बड़ी फौज, अमेरिका से युद्ध हुआ तो टिक पाएगा ये छोटा देश?

नई दिल्ली: America Vs Mexico Army: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. यहां पर करीब 1500 सैनिकों को तैनात कर दिया गया है. इनमें 1000 सेना के जवान हैं और 500 मरीन हैं. ये सैनिक बॉर्डर पर फिजिकल बेरियर्स में बनाने में मदद करेंगे, बॉर्डर पर निगरानी भी रखेंगे. चलिए जानते हैं कि अमेरिका और मेक्सिको के बीच हालात बिगड़े और युद्ध हुआ तो कौन भारी पड़ेगा.

मेक्सिको की सेना कितनी ताकतवर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेक्सिको की सेना में करीब 2,10,000 सैनिक हैं. इनमें थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सैनिक भी शामिल हैं.इसके अलावा, मेक्सिको के पास लगभग 1,50,000 पैरामिलिटरी सैनिक भी हैं, इनके कंधे पर आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा है.
- थलसेना: लगभग 1,40,000 सैनिक
- वायुसेना: लगभग 11,000 सैनिक
- नौसेना: लगभग 57,000 सैनिक
- पैरामिलिटरी सैनिक: लगभग 1,50,000 सैनिक

अमेरिकी सेना कितनी ताकतवर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका की सेना में लगभग 14 लाख सक्रिय सैनिक हैं. रिजर्व सैनिकों की संख्या करीब 7 लाख है. इसमें थलसेना, वायुसेना, नौसेना और मरीन कॉर्प्स शामिल हैं.
- थलसेना: लगभग 4.8 लाख
- वायुसेना: लगभग 3.2 लाख
- नौसेना: लगभग 3.3 लाख
- मरीन कॉर्प्स: लगभग 1.8 लाख
- रिजर्व सैनिक: लगभग 7 लाख

पहले भी हो चुका है युद्ध
ग्लोबल फायरपावर का डेटा बताता है कि दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका के पास है. ये सेना किसी भी देश की फौज को हराने का दम रखती है. अमेरिका की सेना के पास उन्नत हथियार और तकनीक है, जो उन्हें लड़ाई में बाकी देशों से मजबूत करते हैं. 1846 से 1848 तक मेक्सिको और अमेरिका के बीच युद्ध हुआ था. इस युद्ध में अमेरिका ने मेक्सिको से कैलिफोर्निया, न्यू मैक्सिको और कुछ अन्य क्षेत्रों को हासिल किया था. तब अमेरिकी सेना ने मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी पर भी कब्जा कर लिया था. 

ये भी पढ़ें- देश का पहला हाईप्रोफाइल जासूसी कांड, जब नेहरू के कहे पर नेताजी के घरवालों के पीछे लगी रही आईबी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़