ट्रंप प्रशासन के साथ आर-पार के मूड में चीन! विदेश मंत्री पर पूर्व में लगाए थे प्रतिबंध, अब पहली ही बातचीत में दे डाली चेतावनी

चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए उनसे ‘जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के लिए कहा है. विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को एक फोन कॉल में यह संदेश दिया. चार दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक के रूप में मार्को रुबियो के नाम की पुष्टि होने के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2025, 05:56 PM IST
  • बॉस की तरह चेतावनी दी?
  • 'अमेरिकी हित आगे रखे जाएंगे'
ट्रंप प्रशासन के साथ आर-पार के मूड में चीन! विदेश मंत्री पर पूर्व में लगाए थे प्रतिबंध, अब पहली ही बातचीत में दे डाली चेतावनी

नई दिल्लीः चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए उनसे ‘जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के लिए कहा है. विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को एक फोन कॉल में यह संदेश दिया. चार दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक के रूप में मार्को रुबियो के नाम की पुष्टि होने के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत थी. 

बॉस की तरह चेतावनी दी?

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वांग ने रुबियो से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप जिम्मेदाराना व्यवहार करेंगे.' चीन में इस वाक्यांश का इस्तेमाल आमतौर पर एक शिक्षक या 'बॉस' द्वारा एक छात्र या कर्मचारी को अच्छा व्यवहार करने और अपने कार्यों के लिए जिम्मेदारी भरा रुख अपनाने की चेतावनी देने के लिए किया जाता है. 

यह संक्षिप्त वाक्यांश रुबियो की चीन और उसके मानवाधिकार रिकॉर्ड की मुखर आलोचना करने का जवाब प्रतीत होता है. इसके पहले अमेरिकी सीनेटर के रूप में रुबियो ने ये अलोचनाएं की थीं, जिसने चीनी सरकार को 2020 में दो बार उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए उकसाया.

'अमेरिकी हित आगे रखे जाएंगे'

वहीं अमेरिकी बयान में इस वाक्यांश का उल्लेख नहीं किया गया है. लेकिन इसमें कहा गया है कि रुबियो ने वांग से कहा कि ट्रंप प्रशासन चीन के साथ अपने संबंधों में अमेरिकी हितों को आगे रखेगा और उन्होंने 'ताइवान और दक्षिण चीन सागर' में चीन की दादागीरी वाली कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की. 

रुबियो पर प्रतिबंध लगा चुका है चीन

वांग जब 2020 में विदेश मंत्री थे, तब चीन ने रुबियो पर जुलाई और अगस्त में प्रतिबंध लगाए थे. पहले शिनजियांग क्षेत्र में उइगुर अल्पसंख्यक पर कार्रवाई के लिए चीनी अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में रुबियो पर प्रतिबंध लगाया गया और इसके बाद हांगकांग में बाहरी हस्तक्षेप को लेकर उन पर प्रतिबंध लगाया गया. इन प्रतिबंधों में चीन की यात्रा पर रोक शामिल है. 

चीनी सरकार ने संकेत दिया है कि वह विदेश मंत्री के रूप में रुबियो के साथ बातचीत करेगी, लेकिन उसने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा है कि वह उन्हें बातचीत के लिए देश का दौरा करने की अनुमति देगी या नहीं.

यह भी पढ़िएः Trump and Putin: ट्रंप-पुतिन की दोस्ती का राज 7 साल पुराना, दशकों पुरानी दुश्मनी भूल ऐसे बने बेस्ट फ्रेंड्स!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़