'ड्रीम जॉब' से निकाले जाने के बाद हैदराबाद के एक IT प्रोफेशनल की पोस्ट वायरल, कहा- 'सबसे ज्यादा दुख इस बात...'

Hyderabad IT professional post viral: आईटी पेशेवर ने दावा किया कि न तो उन्हें कोई 'चेतावनी' दी गई और न ही उनको हटाने के संबंध में उनसे कोई चर्चा की गई.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 6, 2024, 05:28 PM IST
'ड्रीम जॉब' से निकाले जाने के बाद हैदराबाद के एक IT प्रोफेशनल की पोस्ट वायरल, कहा- 'सबसे ज्यादा दुख इस बात...'

IT professional fired from dream job: हैदराबाद के एक आईटी पेशेवर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें उन्होंने अपनी कहानी शेयर की है कि उन्हें कैसे अचानक नौकरी से निकाल दिया गया.

टेकी ने दावा किया कि न तो उन्हें कोई 'चेतावनी' दी गई और न ही उनको हटाने के बारे में उनसे कोई चर्चा की गई.

वेतन और करियर पर चर्चा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ग्रेपवाइन पर एक पोस्ट में, टेकी ने लिखा, 'मुझे अभी-अभी उस नौकरी से निकाल दिया गया है, जो मुझे लगता था कि मेरी ड्रीम जॉब है, और मुझे नहीं पता कि इससे कैसे निपटना है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने अपने मैनेजर को यह बात बताई, तो वे समझ गए. उन्होंने यहां तक ​​कहा, 'मैं आपकी बात समझ रहा हूं, लेकिन यह फैसला ऊपर से आया है.'

उन्होंने यह भी कहा कि उनके मैनेजर ने उन्हें बताया कि यह एक 'अंतिम निर्णय' था और यहां तक ​​कि उन्हें 'एक अनुशंसा पत्र' लिखने की पेशकश भी की गई थी.

ग्रेपवाइन पर शेयर किए जाने के बाद से, इस पोस्ट को 52,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सबसे ज़्यादा दुख इस बात का...
तकनीकी विशेषज्ञ ने आगे कहा, 'सबसे ज़्यादा दुख इस बात का है कि मैंने इस नौकरी को कितना कुछ दिया है. पिछले एक साल में, मैंने लगातार अपनी क्षमता से ज़्यादा काम किया है - डिलीवरेबल्स को पूरा करने के लिए देर तक रुकना, आखिरी समय में क्लाइंट की समस्याओं को हल करने में मदद करना और जूनियर टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण देना. मुझे लगा कि मेरे प्रयासों की सराहना की जाएगी. मुझे यह भी बताया गया कि इस तिमाही के बाद मुझे पदोन्नति और वेतन वृद्धि के लिए विचार किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें- Paush Mahina 2024: चाहते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की कृपा तो हो जाएं तैयार, शुरू होने वाला है पौष मास, ऐसे बढ़ाएं अपनी उम्र

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़