नई दिल्ली: स्वदेशी उत्पाद बनाने और बेचने वाले बाबा रामदेव का पतंजलि समूह अपनी चार कंपनियों के IPO (Initial Public Offering) लाने की तैयारी में है. बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
इन चार कंपनियों का आएगा IPO
पतंजलि समूह अपनी चार कंपनियों पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस का IPO लाने की तैयारी कर रहा है. आने वाले पांच सालों के भीतर इन चारों कंपनियों के IPO लॉन्चिंग की प्लानिंग की जा रही है. पतंजलि समूह की कंपनी पतंजली फूड्स जिसे कि पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था वह पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है.
पांच सालों में लाखों लोगों को रोजगार देगी पतंजलि
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि, पतंजलि समूह का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह आने वाले वर्षों में पांच लाख लोगों को रोजगार देगा. पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये है.
ब्रांड माफिया कर रहे पतंजलि का नाम खराब
बाबा रामदेव ने दावा किया कि समूह के सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं और धार्मिक, राजनीतिक, दवा एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ‘माफिया’ उनके ब्रांड की छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं. रामदेव ने बताया कि समूह ने 100 से अधिक लोगों को कानूनी नोटिस भेजे हैं और प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। हालांकि, उन्होंने उन लोगों और संगठनों के नाम नहीं बताए.
यह भी पढ़ें: IRCTC दे रहा नवरात्रि में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए स्पेशल पैकेज, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.