Indian Railways: मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए शुरू होगी रेल सेवा, अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट

Meerut to Lucknow Train: केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं डीपीआर कार्य की समीक्षा करूंगा. मैं यह भी समीक्षा करूंगा कि मेरठ के क्रांति भूमि रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन कैसे बनाया जा सकता है.'

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 30, 2023, 06:32 PM IST
  • मेरठ-बिजनौर-हस्तिनापुर रेल सेवा का सर्वेक्षण चल रहा है
  • क्रांति भूमि रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा
Indian Railways: मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए शुरू होगी रेल सेवा, अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट

Meerut to Lucknow Train: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारी मांग को देखते हुए मेरठ और प्रयागराज के बीच रेल कनेक्शन जल्द ही साकार होने वाला है. प्रस्तावित ट्रेन मेरठ को लखनऊ और प्रयागराज से जोड़ेगी जिसके लिए स्टडी पूरी हो चुकी है. बताया गया कि मेरठ-बिजनौर-हस्तिनापुर रेल सेवा के लिए शुरू की गई परियोजना का सर्वेक्षण चल रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं डीपीआर कार्य की समीक्षा करूंगा. मैं यह भी समीक्षा करूंगा कि मेरठ के क्रांति भूमि रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन कैसे बनाया जा सकता है.'

जल्द डिजाइन सामने आएगा
वैष्णव ने कहा, 'मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज तक रेल सेवा की मांग की गई थी. संपूर्ण व्यवहार्यता अध्ययन पूरा हो चुका है और जल्द ही एक ट्रेन शुरू होने वाली है. मेरठ-बिजनौर-हस्तिनापुर रेल सेवा के लिए शुरू की गई परियोजना का सर्वेक्षण चल रहा है. एक सर्वेक्षण चल रहा है और मैं डीपीआर कार्य की समीक्षा करूंगा. मैं यह भी समीक्षा करूंगा कि मेरठ के क्रांति भूमि रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन कैसे बनाया जा सकता है. जल्द ही एक डिजाइन सामने आएगा.'

ये भी पढ़ें- Visa-Free Entry: अब वीजा लगवाने की कोई जरूरत नहीं, पासपोर्ट उठाएं और चल दें इस देश की यात्रा पर...कल से शुरू ये ऑफर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़