धनु को 2025 में धन मिलेगा या झेलना पड़ेगा आर्थिक संकट? जानिए धनु का वार्षिक राशिफल

Dhanu Varshik Rashifal: धनु राशि वालों के लिए 2025 कैसा रहेगा, इस साल आपके सामने किस तरह के अवसर आ सकते हैं और परेशानियां, जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास सेः

Dhanu Varshik Rashifal: धनु राशि वालों के लिए 2025 कैसा रहेगा, इस साल आपके सामने किस तरह के अवसर आ सकते हैं और परेशानियां, जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास सेः

1 /6

साल कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है. एक ओर जहां मार्च तक शनि का गोचर आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है तो वहीं मई तक बृहस्पति का गोचर कमजोर रहेगा. मई मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके लिए अनुकूल हो जाएगा. वहीं मार्च के बाद शनि का गोचर कमजोर हो जाएगा. इस तरह से ये दोनों प्रमुख गोचर कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं.

2 /6

हालांकि सकारात्मक परिणामों की अधिकता रहेगी, क्योंकि राहु का गोचर मई के बाद से चतुर्थ भाव से अपनी नकारात्मकता दूर कर लेगा. फलस्वरूप घर गृहस्थी से संबंधित कुछ परेशानियां दूर भी होंगी या पुरानी समस्याएं दूर होकर शनि के कारण कुछ नई समस्याएं पैदा हो सकती हैं, लेकिन बदलाव की ऊर्जा मन को तुलनात्मक रूप से प्रसन्न करने का काम कर सकती है.

3 /6

बृहस्पति का गोचर आर्थिक मामले में अनुकूलता देता रहेगा. फलस्वरूप कोई आर्थिक विपन्नता नहीं आएगी, जबकि मई के बाद आमदनी के स्रोतों में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है. मई के बाद का समय प्रेम, दांपत्य, विवाह और शिक्षा आदि से संबंधित मामलों में बेहतर परिणाम देने का काम कर सकता है. मार्च को शनि धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से गोचर करेगा. इस दौरान आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं. आपको नई प्रॉपर्टी खरीदने के अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षमता अच्छी रह सकती है.

4 /6

अक्टूबर से दिसंबर तक गुरु धनु राशि वालों के अष्टम भाव से गोचर करेगा. यह अवधि आपके लिए बेहद शुभ रहेगी. विदेश यात्रा का लाभ आपको मिल सकता है. शत्रु पक्ष आपके ऊपर हावी नहीं होंगे. आर्थिक लाभ की स्थिति बनी रहेगी. आय में वृद्धि होगी, लेकिन खर्च में कमी नहीं होगी. इसलिए आय और व्यय का सामंजस्य बना कर रखने में ही बुद्धिमानी होगी. मई से अक्टूबर तक आपके हालातों में कुछ सुधार आ सकता है. आपको व्यापार के माध्यम से कुछ लाभ मिलने की संभावना है.

5 /6

इस दौरान आपको विदेश यात्राओं से भी लाभ मिल सकता है. मार्च को शनि धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से गोचर करेगा. इस दौरान आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं. आपको नई प्रॉपर्टी खरीदने के अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षमता अच्छी रह सकती है. मई से राहु धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से और केतु नवम भाव से गोचर करेगा, जिसके चलते आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. आप सफलता प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर सकते हैं. प्रेमी और वैवाहिक जोड़ों के लिए यह वर्ष मिलाजुला रहेगा. आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. आपका आध्यात्मिक रुझान बढ़ सकता है.

6 /6

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.